12 जुलाई 2020 , स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने कांग्रेस नेतृत्व से आग्रह किया कि वर्तमान में देश की आर्थिक-राजनीतिक स्थिति, कोरोना संकट, मोदी-भाजपा-शाह के स्वेच्छाचारी रवैया से लडऩे के लिए एक क्षण की देरी किए बिना राहुल गांधी को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए1 विद्रोही ने कहा कि धरातल की वास्तविकता यही है कि कांग्रेस को मोदी-भाजपा शासन की नीतियों का कड़ाई से सडक़ों पर विरोध करके कांग्रेस ही संघीयो का प्रभावी विकल्प है यह ऐहसास जनता में जगाना है तो राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के सिवाय कोई अन्य विकल्प नहीं है1 जो कांग्रेसी नेता राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के रास्ते में रोड़े अटका रहे हैं वे जाने-अनजाने में कांग्रेस को ही कमजोर करके संघीयो को ताकत दे रहे हैं1 जब तक कांग्रेस सभी हिचक छोडक़र मोदी के खिलाफ कड़ा व स्पष्ट रुख नहीं अपनाएगी तब-तक संघीयो के खिलाफ धारदार लड़ाई नहीं लड़ी जा सकेगी1 विद्रोही ने कहा आर पार का युद्ध लडऩे वाला यह परवाह नहीं करता कौन साथ देगा कौन नहीं? सबसे पहले वह एसे नाकारा लोगों से छुटकारा पाते हैं जो साथ रहने का ढोंग करके भी पीठ में छुरा घोपने से बाज नहीं आते1 जब तक कांग्रेस यथास्थितिवादी रवैया अपनाती रहेगी तब-तक वह आमजनों की नजरों में संघीयो का कारगर विकल्प नहीं बन सकती1 कांग्रेस जब तक अपने संगठन में आमूलचूल परिवर्तन नहीं करेगी तब-तक कांग्रेस ही मोदी का प्रभावी विकल्प है यह जनता नहीं मानने वाली1 विद्रोही ने कहा कि कांग्रेस अपने नेतृत्व पर जितनी असमंजसता बरकरार रखेगी उतना ही कांग्रेस अपने पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मारेगी व मोदी-भाजपा को ही जाने अनजाने में मजबूती प्रदान करेगी1 आम जनों के मन में उहा-पोह है कि जो कांग्रेस एक वर्ष से अपना नेत्रत्तव तक तय नहीं कर पा रही वह मोदी भाजपा संघ की फासिस्ट नीतियों का कारगर प्रभावी विरोध कर पाएगी या नहीं? आमजन मोदी-भाजपा सरकार के तुगलकी नीतियों, कुप्रबंधन से आजिज आ चुकी है1 वह इस सरकार को चलता तो करना चाहती है पर कांग्रेस नेतृत्व में स्पष्टता न होने के अभाव में आमजन खुलकर कांग्रेस का साथ देने से हिचक रहे हैं1 विद्रोही ने कहा राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाकर आमजनों में व्याप्त असमंजसता को समाप्त करके जनता को स्पष्ट संदेश कांग्रेस दे सकती है कि मोदी-भाजपा-संघ का प्रभावी विकल्प राहुल गांधी-कांग्रेस ही है1 राहुल जी के नेतृत्व में कांग्रेस सडक़ों पर आमजनों की लड़ाई लडक़र संघीयो को सत्ता से बेदखल करने के लिए एडी चोटी का जोर लगाएगी1 Post navigation महामारी में कहाँ दुबक गए सारे एनजीओ? राजस्थान सरकार , दलबदल या उपेक्षा की शिकार ?