भाजपा सरकार ने उद्योगपतियों के लिए गली छोडक़र उन्हें अप्रत्यक्ष रुप से आश्वस्त कर दिया चिंता मत करो पंचों की बात सिर माथे पर पतनाला वहीं गिरेगा जहा गिरता आया है1 7 जुलाई 2020. स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया बरोदा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन की साफ दिख रही हार के मद्देनजर उपचुनाव से ठीक पहले सरकार ने निजी उद्योगों में 50 हजार रुपए से कम वेतन वाली 75 प्रतिशत नौकरियां हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षित करने का लॉलीपॉप दिया है1 विद्रोही ने कहा कि सोमवार की हरियाणा कैबिनेट बैठक इस मुद्दे पर सैद्धांतिक मंजूरी देते हुए एक्ट बनाने की बात कही है1 पर सरकार ने यह भी कहा है कि जहां योग्य उम्मीदवार नहीं मिलेंगे वहां उद्योगो को इस प्रस्तावित कानून से छूट होगी1 सवाल उठता है कि जब योग्य उम्मीदवार हैं या नहीं यह तय करने का अधिकार उद्योगों को ही होगा तो कानून की इस गली का फायदा उठाकर वे बड़ी आसानी से हरियाणा के लोगों को रोजगार देने से वंचित कर देंगे1 भाजपा सरकार ने उद्योगपतियों के लिए गली छोडक़र उन्हें अप्रत्यक्ष रुप से आश्वस्त कर दिया चिंता मत करो पंचों की बात सिर माथे पर पतनाला वहीं गिरेगा जहा गिरता आया है1 विद्रोही ने कहा यह सारा खेल बरोदा विधानसभा उपचुनाव में युवाओं को गुमराह करके वोट बटोरने की तिकड़म है1 सरकार यदि गंभीर होती तो यह टाइम इस काम के लिए नहीं चुनती1 बरोदा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस एक मजबूत विकट पर खड़ी है और कांग्रेस उप चुनाव जीतेगी1 कांग्रेस इस उपचुनाव की तैयारियों व अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे रही है1 हरियाणा में अक्टूबर 2019 के विधानसभा चुनाव बाद बना भाजपा-जजपा गठबंधन जनता ने स्वीकारा या नहीं यह उपचुनाव के परिणाम बता देंगे1 विद्रोही ने कहा जजपा ने जनभावना के विपरीत निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए भाजपा से गठबंधन करके प्रदेश के मेहनतकश वर्ग के साथ जो धोखाधड़ी की है उसका करारा जवाब बरोदा की जनता के माध्यम से अवसरवादी, सत्तालोलूप भाजपा-जजपा के लुटेरे गठबंधन को मिल जाएगा1 विद्रोही ने कहा कांग्रेस एकजुटता से बरोदा विधानसभा उपचुनाव लडऩे की कमर कसकर जनता के आशीर्वाद से भाजपा-जजपा गठबंधन को करारी शिकस्त देकर हरियाणा की राजनीति की दिशा-दिशा बदलने को कटिबद्ध है1 Post navigation ऑनलाइन परीक्षा करवाने जा रहे प्राइवेट विश्वविद्यालयों को इनसो ने लिखा पत्र आर्थिक मंदी व आय की तंगी पर मरहम लगाने की बजाय जले पर नमक छिड़क रही खट्टर सरकार : रणदीप सिंह सुरजेवाला