गुरुग्राम, 1 जुलाई, 2020 । ऊर्जा समिति द्वारा अपने 21वें स्थापना दिवस पर पौधारोपण किया जायेगा। शनिवार एवं रविवार 4 – 5 जुलाई को सैक्टर 31 में पौधे लगाये जायेंगे। इस पौधारोपण अभियान में सभी से बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आहवान किया है। समिति के महासचिव संजय कुमार चुघ ने बताया कि 4 जुलाई वर्ष 2000 में ऊर्जा समिति का पंजीकरण हुआ था। इसकी स्थापना हर प्रकार की ऊर्जा के संरक्षण एवं बचत के लिए हुई। मानवीय जीवन ऊर्जा से ही संचालित होता है और ऊर्जा का बेहतर इस्तेमाल होना चाहिए। उन्होंने पौधारोपण की आवश्कता के बारे में बताया कि आज पर्यावरण संतुलन में पौधों का बहुत महत्त्व है और वर्षा में नए पौधे अपनी जड़े मजबूत कर गर्मी से बच जाते हैं। वर्षा की शुरुआत हो रही है और पौधे लगाने में सभी का सहयोग चाहिए। सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में जहां स्थान उपलब्ध हो वहीं पौधे लगायें, इससे वायु प्रदुषण को कम करने में योगदान होगा। उन्होंने सभी से अपील की कि वर्षा ऋतु में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण अभियानों में शामिल हों और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना पूरा योगदान दें। सभी लोग पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधे लगाकर अपने कर्तव्यों का निर्वाह करें। पर्यावरण की समस्या से निपटने के लिए जन भागीदारी की भूमिका जरुरी है। Post navigation कोरोना का हाल : बुधवार को पॉजिटिव और नेगेटिव की संख्या बराबर लाॅकडाउन के बाद सरल केन्द्र का संचालन हुआ पुनः शुरू।