भिवानी/मुकेश वत्स

 आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर में विरोध प्रदर्शन कर सरकार से मांग की है कि सरकार डीजल पेट्रोल के बढ़े हुए दामों को वापस ले। शहर के अनेक स्थानों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। पार्टी के जिला अध्यक्ष बलजीत कुमार ने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के भाव कम हुए तो सरकार ने जनता को राहत क्यों नहीं दी और अब जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के भाव नीचे हैं तो भारत में डीजल और पेट्रोल के दाम बार-बार क्यों बढ़ाए जा रहे हैं?

उन्होंने कहा कि यदि डीजल पेट्रोल के दाम सरकार नहीं घटाती है तो उनका धरना प्रदर्शन आगामी दिनों में सडक़ों पर रहेगा। लघु सचिवालय के सामने उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर मांग की है कि डीजल व पेट्रोल के बढ़े हुए दाम तुरंत प्रभाव के साथ सरकार वापस ले और जनता को राहत देने का काम करें। जिला प्रधान ने कहा कि एक तरफ तो कोविड के चलते लोग परेशान ह,ैं दूसरी तरफ से डीजल व पेट्रोल के दाम बढऩे से महंगाई बढ़ेगी और इसका बड़े स्तर पर बोझ आम जनता पर पड़ेगा। इसलिए देश के प्रधानमंत्री इस जनहित समस्या को ध्यान में रखते हुए डीजल व पेट्रोल के दाम घटाने का काम करें।

error: Content is protected !!