भिवानी/मुकेश वत्स पंचायत आम चुनाव की तैयारियां शुरु हो गई हैं। इसी कड़ी में स्थानीय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में खंड भिवानी की पंचायतों का ड्रा निकाला गया है। नगराधीश एवं एसडीएम महेश कुमार ने ये जानकारी देते हुए बताया कि खंड भिवानी के तहत आने वाली पंचायतों में हालुवास मजरा देवसर, ढ़ाणी ब्राह्मणान, जताई, मुंढाल कलां, धनाना तृतीय, हरिपुर, राजपुरा खरकड़ी, कलिंगा पाना स्वाई, ढ़ाणी चांग, प्रह्लादगढ़, रूपगढ़, बीरण, नंगला, नंदगांव, कलिंगा राजू पाना और धिराना मजरा देवसर में सरपंच का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित श्रेणी में आया है। उन्होंने बताया कि ड्रा के अनुसार गांव बीरण, रूपगढ़, जताई, धिराणा मजरा देवसर, कलिंगा पाना स्वाई व नंदगांव में अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया कि गांव हालुवास मजरा देवसर, ढ़ाणी ब्रह्मणान, मुंढाल कलां, धनाना तृतीय, हरिपुर, राजपुरा खरकड़ी, ढ़ाणी चांग, प्रह्लादगढ़, नंगला और कलिंगा पाना राजू में अनुसूचित जाति के सरपंच होगा। उन्होंने बताया कि गांव कालुवास, नाथुवास, खरक खुर्द, नौरंगाबाद, धनाना द्वितीय, खरक खांडयान पाना, चांग, बडाला, सैय, फुलपुरा, निमड़ीवाली, दिनोद, झरवाई, हालुवास, ढ़ाणी हरसुख, खरक राजायन पाना, कोहाड़, खरक कलां, ढ़ाणी जंगा, मधमाधवी और धिराणा कलां में सामान्य जाति महिला सरपंच होंगी। Post navigation डीजल पेट्रोल को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन जगमग होंगे बाढ़ड़ा, झोझू कलां व बेरला के बाजार, विधायक नैना चौटाला के निर्देश पर जल्द लगेंगी सोलर लाइटें