पंचकूला। कंज्यूमर्स एसोसिएशन पंचकूला के शिष्टमंडल ने मानसून के आगमन की परिस्थितियों में एमसी के ज्वाइंट कमिश्नर संयम गर्ग को मेमोरेंडम सौपा । संस्था के प्रधान एनसी राणा ने बताया की अभी तक किसी भी सेक्टर में कोई भी रोड गली और ड्रेनेज सिस्टम को साफ नहीं किया गया जबकि मानसून लगभग आने को तैयार है उन्होंने बताया कि हर वर्ष पिछले वर्ष की तरह लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है पानी का घेराव जगह-जगह हो जाता है और कई जगह पानी घरों के अंदर चला जाता है और वहां साजों सामान को खराब कर देता है जैसा कि सेक्टर 10 घर नंबर 240 और उसके आसपास का क्षेत्रफल पानी में डूब जाता है ऐसा कई वर्षों से हो रहा है लेकिन नगर पालिका और प्रशासन इसके बारे में कोई कदम नहीं उठा रहा. संस्था के महासचिव वीके शर्मा ने बताया की राउंड्बाउट्स के चारों तरफ बाढ़ की परिस्थितियां बन जाती हैं पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं है सड़कों पर नदियों जैसा दृश्य मिलता है कई रोड गली में उनके ढक्कन नहीं मिलते और वहां पर एक्सीडेंट होने का खतरा रहता है ज्वाइंट कमिश्नर संयम गर्ग ने बताया की उन्होंने जल्दी ही काम शुरू करने का निर्णय ले लिया है और कई जगह पर काम शुरू कर दिया है लेबर की कमी के कारण कुछ कठिनाइयां सामने आ रही है लेकिन इसे जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा संस्थाके वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैसी जिंदल ने पार्कों की दुर्दशा और बिलों के पेमेंट ना होने के बारे में चर्चा की कई पार्कों को कई महीनों की पेमेंट होना बाकी है संयम गर्ग ने बताया कि जल्दी ही पेमेंट रिलीज हो जाएगी शिष्ट मंडल के वरिष्ठ सदस्य रोशन खंडूजा ने सड़कों पर सफाई कर्मचारियों के ना आने पर रोष प्रकट किया जिस पर ज्वाइंट कमिश्नर संयम गर्ग ने शीघ्र कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया अब देखना यह है कि यह भरोसा कहां तक सही होगा क्या नगर पालिका इन सभी समस्याओं का हल करने में सक्षम होगी या पहले की तरह हम इन्हीं समस्याओं से जूझते रहेंगे Post navigation सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ी महंगाई-प्रदीप चौधरी सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए संगीत प्राध्यापक उस्ताद नीले खान