पुलिस व स्वास्थय विभाग के अधिकारियों ने चलाया एड्स जागरूकता अभियान।

पुन्हाना, कृष्ण आर्य

मेवात पुलिस प्रशासन व जिला स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पुन्हाना में एड्स व कोरोना जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुन्हाना सीएचसी के डॉ विजय व पुन्हाना सिटी चौकी प्रभारी भरत सिंह ने लोगों को जागरूक किया। इस दौरान लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क व सैनेटाइजर व उचित दूरी बनाए रखने तथा एचआईवी एड्स से बचे रहने के लिए संयम व सुरक्षित यौन संबंध तथा अन्य सावधानियां रखने की सलाह दी।

पुन्हाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय ने कहा कि एचआईवी एड्स एक जानलेवा बीमारी है। इससे बचाव रखना चाहिए। इससे बचने के लिए सुरक्षित यौन संबध व सेविंग-कटिंग के समय नए ब्लेड इत्यादि का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस जानलेवा बीमारी से बचने के लिए बचाव ही एकमात्र उपाय है। वही चौकी प्रभारी भरत सिंह ने कहा कि लोगों को संयम में रहना चाहिए जिससे एचआईवी एड्स जैसी जानलेवा बीमारी से बचा जा सके। उन्होंने दुकान-दुकान जाकर लोगों को जागरूक किया। व साथ ही कोराना से बचे रहने के लिए भी उन्हें प्रेरित किया।

You May Have Missed

error: Content is protected !!