-सदर थाना व ओल्ड पुलिस चौकी में हिरासती मिले संक्रमित-आज 11 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज अशोक कुमार कौशिक नारनौल। जिले में आज 26 नये संक्रमितों के मिलने के साथ जबरदस्त कोरोना बम फटा है। अब तक की यह सबसे बड़ी संख्या है। नारनौल के मौहल्ला मिश्रवाडा के युवक के पोजीटिव मिलने से ओल्ड पुलिस चौकी में पुलिस कर्मियों की जांच की गई। गत दिवस पुलिस ने तीन लड़को को हिरासत में लिया था उसमें एक पोजीटिव है। दो साल के भांजे की हत्या की आरोपी नारनौल के गांव दुबलाना की महिला भी संक्रमित आई है । इसे दो दिन पहले नारनौल सदर थाना की टीम ने गिरफ्तार किया था। आज इसकी रिपोर्ट पॉजिटव आई है। सदर थाना को सेनेटाइज करके फिलहाल सदर थाना में काम बंद कर दिया। थाने का काम गहली पुलिस चौकी में शुरू किया गया है। थाने के स्टाफ भी को कोरेंटाइन के लिये कहा गया है। शहर के रामगर में आज 8 लोग संक्रमित मिलने से हड़कम्प मच गया। सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जिला में आज 26 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 237 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज 11 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 162 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। एक कोरोना संक्रमित की मृत्यु हो चुकी है। जिला में कोरोना के 74 केस अभी भी एक्टिव है। उन्होंने बताया कि आज 7 मोबाइल टीमों ने 371 लोगों की स्क्रीनिंग की है। इनमें से 344 मरीजों में सामान्य बीमारी मिली है। जिले में 27 जून तक 73213 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 43415 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 6504 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें 200 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। -सीहमा पीएचसी के अंतर्गत मिले 9 कोरोना संक्रमित पीएचसी सीहमा के अंतर्गत शनिवार को 9 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले। डॉ जगमोहन ने बताया कि एक गांव दुबलाना से महिला कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट मिली है । यह महिला दो माह के भांजे की हत्या एक मामले में कारावास में है। स्वास्थ्य विभाग दुबलाना के कर्मचारी पवन व सीता, आशावर्कर ओमवती, सरोज व सरपंच धर्मपाल ने कोरोना संक्रमित मिली महिला के विशेष आवास क्षेत्र को लकड़ी लगाकर प्रतिबंधित किया। डॉ जगमोहन ने बताया कि राम नगर कालोनी से मिले 8 व्यक्ति पूर्व में मिले कजिकस्थान से लौटे युवक से संक्रमित हुए है। जिनमें 4 लोग उसी के परिवार के तथा 4 किराएदार है। सभी की स्क्रेनिंग करके बाबा खेतानाथ आयुवेर्दिक कॉलेज पटीकरा उपचार के एम्बुलेंस से पहुंचा दिया गया है। कोरोना संक्रमित की सूची:- 1 धोलेड़ा -1 2 बापड़ोली -1 3 नायन -1 4 घाटासेर -1 5 दौखेरा -1 6 नांगल चौधरी -17 रामनगर नारनौल -8 8 मोहल्ला मिश्रवाड़ा नारनौल -1 9 सराय -1 10 दुबलाना -111 खेड़ी -1 12 सतनाली -1 13 जड़वा -1 14 डिगरोता -1 15 मालड़ा -1 16 भुरजट -117 उच्चत-1 18 खेड़ा -1 19 बवाना-1 Post navigation अकबरपुर से दोंगड़ा अहीर तक किसानों ने दिखाई टिड्डी से फसल की बर्बादी जन सद्भावना समिति ने खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के सहयोग से ऑनलाइन गीत, रागनी व कविता प्रतियोगिता आयोजित