करीब 6 किलोमीटर चौड़ा और 10 किलोमीटर लम्बा या टिड्डी दल जाटूसाना से उड़ा है।

झज्जर-बहादुरगढ़ के ग्रामीणों और किसानों से अनुरोध है कि वे अपने ट्रैक्टरों पर लगे स्पीकर्स से तेज ध्वनि करें, खेतों में थाली आदि बजाएं। ताकि ये टिड्डी दल यहां बैठकर फसल को नुकसान ना पहुंचाएं।

अभी टिड्डी दल सुबाना गांव की ओर खेतों के ऊपर से गुजर रहा है।
सभी बीडीपीओ, तहसीलदार, कृषि विभाग के अधिकारी किसानों के साथ फसलों को बचाने के लिए फील्ड में उतरे।

error: Content is protected !!