अनुबंध को तत्काल निरस्त कराने की मांग गुरूग्राम: – विदेशी कम्पनी इकोग्रीन को लेकर आत्मनिर्भर गुरूग्राम द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन की कड़ी में आज विधायक राकेश जांघू और सुधीर सिंगला को ज्ञापन सौंपने के दौरान जनहित में इस कम्पनी का करार रद्द कर निगम द्वारा आत्मनिर्भर की तर्ज पर घरों से कूड़ा उठवाने की अपील की गई । *आत्मनिर्भर गुरुग्राम* की कोर टीम ने बादशाहपुर विधानसभा के विधायक श्री राकेश जांघू व गुरुग्राम सदर विधानसभा के विधायक श्री सुधीर सिंगला को कूड़ा उठाने वाली कंपनी इको ग्रीन के करार को रद्द किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए आत्मनिर्भर गुरुग्राम के संयोजक व हरियाणा कला परिषद के पूर्व निदेशक श्री अजय सिंहल द्वारा कहा गया कि कूड़ा उठाने वाली कंपनी इकोग्रीन, जोकि चाइनीज है। वह अपने काम में खरी नहीं उतर रही है। साथ ही जन भावनाओं का निरादर हो रहा है। सीमा पर हमारे 20 जवानों की शहादत के बाद शहर के लोगों में गुस्सा है। और वह नहीं चाहते कि चीनी कंपनी को कूड़ा उठाने का टैक्स इकोग्रीन को दें। उन्होंने विधायक से निवेदन किया कि इस विषय को विधानसभा में उठाएं और तत्काल कंपनी के साथ किया गया करार रद्द हो। इस अवसर पर दौलताबाद के विधायक श्री राकेश जांघू ने बताया कि वे पहले ही विधानसभा में इस विषय को उठा चुके हैं और 12 सूत्रीय निवेदन उन्होंने सदन में इस कंपनी के करार को निरस्त करने के लिए किया है। ज्ञात रहे कम्पनी द्वारा सरकारी करार में शामिल मापदण्ड़ो पर तो कम्पनी खरी उतरती ही नहीं है वरन कूड़े की आड़ में जनता और सरकार के करोड़ों स्वाहा हो रहे है । घरों से निकलने वाले कूड़े से उपयोगी सामान को भी अलग कर चहेते कबाड़ियो को देकर वारे न्यारे किए जा रहे है। कूड़े से बिजली निर्माण कर हरियाणा की विद्युत कमी को पूरा कर पाना गर्म आंच पर चढी खिंचड़ी की खाली हांड़ी के समान है। ज्ञापन सौंपने के अवसर पर कोर टीम के सदस्य व इस पखवाड़े के संयोजक श्री राम बहादुर सिंह, विवेक कांबोज, दीपक जांघू, ललित कौशिक, ललित हिंदुस्तानी, तिलक राज ,योगेंद्र सिंह, गिरीश सिंगला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। Post navigation खेतों की पैमाईस को लेकर किसानों में भारी रोष पुलिस के साथ मुठभेड़ मे गुरुग्राम से 25000 रु0 व निम्मच (म.प्र.) से 50000 रु0 के घोषित ईनामी बदमाश गिरफ्तार