जेजेपी छोडकर श्रमिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बलवान सिंह ने इनेलो का थामा दामन चंडीगढ़, 24 जून: बुधवार को इनेलो के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में जिला पार्षद व जेजेपी के करनाल जिले के श्रमिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बलवान सिंह के नेतृत्व में लगभग पूरी कार्यकारिणी ने इनेलो नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की उपस्थिति में इनेलो जॉइन की। अभय चौटाला ने जेजेपी से आए श्रमिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के शामिल होने पर कहा कि उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव से पहले इनेलो सत्ता की तरफ बढ़ रही थी लेकिन कुछ स्वार्थी लोगों ने इनेलो सत्ता में न आ पाए इसलिए षड्यंत्र के तहत पार्टी को तोडनÞे का काम किया। आप जैसे साथी जो इनेलो की विचारधारा से जुड़े हुए थे, उन्हें बरगलाया गया और वो षड्यंत्र में कामयाब हो गए। षड्यंत्रकारियों ने आप लोगों से ऐसे वायदे किए कि जब वो सत्ता में आएंगे तो उन वायदों को पूरा करेंगे लेकिन सत्ता में आने के बाद वादों को पूरा करने की बजाय पार्टी से जुड़े लोगों का अपमान करने का काम किया। उन्होंने शामिल हुए जेजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि जैसे मैं पार्टी के लिए दिन-रात काम कर रहा हूं आप भी पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए पूरी मेहनत करें, आने वाली सरकार इनेलो की होगी। इस दौरान शामिल हुए लोगों ने इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला को इनेलो पार्टी को और ’यादा मजबूत करने का भरोसा दिलाया। इनेलो में शामिल होने वालों में जेजेपी के जिला करनाल के श्रमिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष जगदीश, धर्मवीर, शेर सिंह उर्फ शमशेर और कर्म सिंह, प्रधान महासचिव राजा राम, महासचिव जस्सा, नरेश, रामकुमार, मांगे राम, रणधीर और रामकुमार, सचिव मदनपाल, नरेश और अक्षय व कोषाध्यक्ष राजेश के अलावा सचिन, रमेश, तेजबीर, विक्रम, जगदीश रायपुर, सुशील कुमार, शमशेर सिंह, सतपाल रमाणा, राजा राम, नंदू राम, महेंद्र, चौधरी रणबीर सिंह पूर्व सरपंच, हलका कलायत से विस का चुनाव लडनÞे वाले आजाद उम्मीदवार संदीप गिल व उनके भाई सुरेश गिल, भाजपा छोडकÞर आए विनोद व मक्खन ने भी इनेलो जॉइन की। Post navigation कोविड-19 होम कोरंटाईन घरों से कचरा एकत्रित करने की विशेष व्यवस्था खट्टर सरकार शराब घोटाले की ‘जाँच’ कर रही है या ‘कवरअप’? रणदीप सिंह सुरजेवाला