–    जोनवाईज 2-2 विशेष गाडिय़ों के माध्यम से उठाया जा रहा है कचरा
–    एकत्रित कचरे को बायोमैडिकल नियमों के तहत अंतिम निपटान के लिए बायोटिक को सौंपा जा रहा है

गुरूग्राम, 24 जून। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा कोविड-19 होम कोरंटाईन घरों से कचरा एकत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इसके तहत प्रति जोन 2-2 विशेष गाडिय़ां अर्थात 8 गाडिय़ां लगाई गई हैं। इसके साथ ही 2 स्टैंडबाय गाडिय़ों की भी व्यवस्था की गई है। कचरा उठान संंबंधी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1800-102-5952 पर संपर्क किया जा सकता है।   

इसके तहत होम कोरंटाईन परिवार के सदस्य इन गाडिय़ों में कचरा दें। विभिन्न आरडब्ल्यूए से भी अनुरोध किया गया है कि वे होम कोरंटाईन घरों से कचरे के संग्रह के लिए अलग से कर्मचारियों की तैनाती कर सकते हैं, जिन्हें मास्क, दस्ताने, पीपीई सूट और कचरा बैग होना अनिवार्य है। ये कर्मचारी सीधे वाहन में कचरा सौंपें। इस प्रकार एकत्रित किया गया कचरा बायोमैडिकल नियमों के अनुसार अंतिम निपटान के लिए मैसर्स बायोटिक को सौंप दिया जाता है।

यह है प्रक्रिया :

 कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट प्रयोगशाला अधिकारी द्वारा प्रस्तुत किए जाने के बाद नगर निगम की मैडिकल विंग व्यक्ति के घर पर होम कोरंटाईन संबंधी पोस्टर चस्पा करवाती है तथा एक सूची तैयार करके कचरा संग्रह टीम को भेजी जाती है। प्राप्त सूची के आधार पर कचरा संग्रहण गाडिय़ां उन घरों से कचरा एकत्रित करने का कार्य शुरू कर देती हैं।

कचरा उठान के लिए वार्डवाईज दिन किए गए हैं निर्धारित :

 कोविड-19 होम कोरंटीन घरों से कचरा उठान के लिए नगर निगम गुरूग्राम द्वारा वार्ड वाईज दिन निर्धारित किए गए हैं। इसके तहत वार्ड-10, 11, 12 एवं 13 से सोमवार व वीरवार को, वार्ड नंबर 14, 15, 16 और 20 से मंगलवार व शुक्रवार को, वार्ड नंबर 21, 22, 23 व 24 से बुधवार व शनिवार को कचरा उठान किया जा रहा है। इन वार्डों से कचरा उठान संबंधी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सुपरवाईजर रविन्द्र के मोबाइल नंबर 8787055977 पर संपर्क किया जा सकता है।   

इसी प्रकार जोन-2 क्षेत्र के वार्ड नंबर-1, 2, 3, 4 से सोमवार व वीरवार को, वार्ड नंबर-5, 6, 7, 8 से मंगलवार व शुक्रवार को, वार्ड नंबर-9, 17, 18, 19 से बुधवार व शनिवार को कचरा उठाया जा रहा है। इन वार्डों के लिए कृष्णपाल को सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 8882231294 है।   

जोन-3 क्षेत्र के वार्ड नंबर- 30 व 31 से सोमवार व वीरवार को, 32 व 33 से मंगलवार व शुक्रवार को तथा वार्ड नंबर-34 व 35 से बुधवार व शनिवार को कचरा उठान किया जा रहा है। इन वार्डों के लिए सुपरवाईजर सन्नी के मोबाइल नंबर 9319050212 पर संपर्क करें।   

जोन-4 क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 व 26 से सोमवार व वीरवार को, वार्ड नंबर 27 व 28 से मंगलवार व शुक्रवार को तथा वार्ड नंबर-29 से बुधवार व शनिवार को कचरा उठाया जा रहा है। इन वार्डों के लिए योगेन्द्र कुमार को सुपरवाईजर बनाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 8383937376 है।

error: Content is protected !!