सोहना, बाबू सिंगला. हरियाणा सरकार के आदेश अनुसार कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी के चलते लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है जो कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता पाया गया उसके खिलाफ पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क बनी हुई है शहर चौकी इंचार्ज सोहना के सब इंस्पेक्टर सुंदर पाल डीसीपी साउथ धीरज सेतिया के आदेश अनुसार आने जाने वाले लोगों पर पूरी तरह से निगरानी रखी गई है जो भी व्यक्ति बिना मास्क के घूमता हुआ मिलता है सरकार द्वारा निर्धारित की राशि ₹500 का चालान काट कर लोगों को हाथ में थमा देने का काम किया जा रहा है. शहर चौकी इंचार्ज सुंदर पाल ने बताया कि फवारा चौक पर स्थित पुलिस कर्मचारी नियमित रूप से तैनात किए गए हैं जो भी व्यक्ति मास्क ना पहनने का उल्लंघन कर रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई करके ₹500 का चालान काटा जा रहा है ऐसे करीब 3 दर्जन से ज्यादा लोगों के बिना मास्क के चालान काटे गए इतना ही नहीं व्यापारी वर्ग भी जो अपनी दुकानों पर मास्क लगाकर नहीं मिलता है उसके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाकर ₹500 की राशि का चालान काट दिया जाता है किसी के साथ कोई भेदभाव की नीति नहीं अपनाई जा रही है. सोहना शहर चौकी इंचार्ज सुंदर पाल ने यह भी कहा कि चेकिंग अभियान के दौरान जब लोग शहर चौकी के सामने से निकलते हैं तो उन्हें डर लगने लगा है कि मास्क ना लगाने पर ₹500 राशि का दंड भरना पड़ेगा लोग चौकी इंचार्ज द्वारा चलाई गई मास्क के प्रति मुहिम को लेकर लोग मास्क लगाना शुरू कर दिया है इससे पहले लोग बिना मास्क के खुले रुप में घूमना फिरना कर रहे थे शहर चौकी इंचार्ज सुंदर पाल ने कहा कि डीसीपी धीरज सेतिया साउथ के आदेश हमारे लिए सरवो सर्वा है उनकी आदेश की पालना करना हमारी जिम्मेवारी है उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है इसका उल्लंघन करने वाले लोगों को किसी भी प्रकार नहीं छोड़ा जाएगा मास्क के ना होने पर ₹500 की राशि का जुर्माना अदा करना पड़ेगा यह चेकिंग अभियान पुलिस प्रशासन द्वारा नियमित रूप से किया जाएगा Post navigation नामचीन बिल्डरों व संस्थानों पर लाखों रूपए बकाया| जिन्होंने नही किया भुगतान| परिषद् ने भेजे नोटिस| सोहना एक्सप्रेसवे रोड बनने के बाद सोहना के कई गांवों व शहर की एंट्री प्रभावित