नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह को कंपनी की तरफ से कॉरपोरेट एवं सरकारी मामलों के महाप्रबंधक जीपी चड्ढा द्वारा सौंपे गए 2500 पीपीई सूट

गुरूग्राम, 23 जून। कोविड-19 महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में कॉरपोरेट सैक्टर भी मदद के लिए आगे आ रहा है। इसी कड़ी में मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की तरफ से नगर निगम गुरूग्राम को 2500 कवर ऑल पीपीई सूट उपलब्ध करवाए गए हैं। इससे पूर्व भी कंपनी द्वारा 2500 पीपीई सूट उपलब्ध करवाए गए थे।   

मंगलवार को मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कॉरपोरेट एवं सरकारी मामलों के महाप्रबंधक जीपी चड्ढा ने नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह से मुलाकात की तथा कंपनी की तरफ से 2500 कवर ऑल पीपीई सूट भेंट किए। ये सूट सरकारी एजेंसी सितरा द्वारा एप्रूवड हैं। कंपनी द्वारा अब तक 5000 पीपीई सूट सीएसआर के तहत उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में सभी आरडब्ल्यूए, एनजीओ, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं तथा कॉरपोरेट सैक्टर सरकारी विभागों के साथ भागीदारी कर रहे हैं।

error: Content is protected !!