पुन्हाना, कृष्ण आर्यशहर के वार्ड 2 के एक घर में घुसकर मारपीट व लूट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर सिटी चौकी पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वार्ड 2 निवासी नसीम अहमद पुत्र रशीद अहमद ने सिटी चौकी पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 21 जून को उनके घर पर चिनाई का काम चल रहा था। इस दौरान पडोस के जमील,शब्बीर, नब्बा व मुब्बा सहित मुहर खां के लडके आए और इसका विरोध कर चिनाई का काम रूकवाने लगे। जब चिनाई का काम नहीं रूका तो उस बात से नाराज होकर घर में घूस आए और लाठी-डंडों से परिवार के लोगों के साथ मारपीट करते हुए सोने के गहने लूट कर ले गए। वहीं जांच अधिकारी वेद प्रकाश ने बताया कि पीडि़त द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट व लूट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी शिकायत दी गई है। जिस पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है, जल्द ही आगामी कार्रवाई भी कर दी जाएगी। Post navigation डीएफएससी नूह की टीम ने लोगों की सुनी समस्याएं नक्शा बनवाने के लिए नोएडा से 2 लोगों को बुलाकर दो लाख ठगे