पुन्हाना, कृषण आर्य

नूह जिले के पिनगवां कस्बे में डिपो होल्डर द्वारा लगातार हो रहे गबन के मामलों की जांच करने के लिए बुधवार को खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम पिनगवां पहुंची । टीम ने कस्बे के लोगों की समस्याएं सुनी।

शिकायत कर्ता राधेश्याम  ,पवन कुमार , हेमराज  ,नियाज मोहम्मद , संतो , धर्मेंद्र , जयपाल ,राकेश कुमार ,त्रिलोक चंद, मीणा , उमर मोहम्मद, आस मोहम्मद मेहताब ,दीनदाल आदि बहुत से लोगों ने टीम के अधिकारियों को अपनी समस्याएं अवगत कराएं और बताया कि सरकार लॉक डाउन में महीने में दो बार राशन दे रही है लेकिन यहां के डिपो होल्डर महीने में एक बार राशन  देते है और एक महीने का राशन  डिपो होल्डर  राशन से अपने जेब भरते है।लोगों ने बताया कि डिपो होल्डर अपनी मनमानी के चलते गरीब लोगों की एक भी नहीं सुनते ।  इनकी मनमानी के चलते ये सभी लोग पूरी तरीके से परेशान हो चुके हैं आपको बता दें कि लॉकडाउन के चलते सरकार द्वारा गरीबों की मदद के लिए हर महीने जो दो बार का राशन दिया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी कुछ डिपो होल्डर अपनी पुरानी हरकतों से बाज ना कर लोगों के राशन हड़पने का काम करते हैं जिसे कहीं ना कहीं विभाग की बदनामी के साथ सरकार की छवि धूमिल हो रही है।  मेवात विकास बोर्ड के सदस्य नरेश सिंगला, मण्डल अध्यक्ष मनीष यादव, ने कहा कि लोगो के साथ अन्याय नही होगा।

जांच अधिकारी टीम ने कहा कि हमने लोगों की समस्याएं लिखित में ले ली दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!