गुरुग्राम 22 जून। गुरुग्राम जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के एसिंप्टोमेटिक मरीजों के लिए 22 सरकारी व 9 पेड आइसोलेशन सुविधाओं का प्रबंध किया गया है जिनमें से फिलहाल मरीजों की संख्या को देखते हुए एक पेड आइसोलेशन सेंटर तथा 3 सरकारी आइसोलेशन सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने बताया कि कोरोना के ज्यादातर संक्रमित मरीज एंसिंप्टोमैटिक हैं अर्थात् जिनमें बिमारी के लक्षण कम दिखाई दे रहे हैं। ऐसे मरीजों को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जाती है। व्यक्ति अपने घर में आइसोलेशन में रहे अर्थात् परिवार के सदस्यों से बिल्कुल अलग रहे, उसका शौचालय भी अलग हो। लेकिन जिन घरों में जगह की कमी की वजह से अलग आइसोलेशन में रहने की व्यवस्था नहीं है , ऐसे मरीजों के लिए सरकारी तथा पेड आइसोलेशन सुविधा का प्रबंध भी जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया फिलहाल एक पेड आइसोलेशन की सुविधा होटल जिंजर , सेक्टर-14 में चल रही है जहां पर 31 मरीज आइसोलेशन में रह रहे हैं। इसके अलावा सरकारी आइसोलेशन सुविधा पुराने गुरूग्राम शहर में हिम ज्योति और सैक्टर-14 के फ्रेंच हर्ष विला में क्रमश 39 तथा 22 कमरों में रह रहे हैं। वर्तमान में 92 लोग आइसोलेशन सुविधा का लाभ ले रहे हैं। इन आइसोलेशन सुविधाओं में मरीजों की देखभाल के लिए एक डॉक्टर तथा पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि इन आइसोलेशन सुविधाओं में रहने वाले मरीजों को यदि 7वें से 10वें दिन तक कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई देते तो उन्हें घर भेज दिया जाता है। इसके लिए उन्हें दोबारा कोविड-19 का टेस्ट देने की जरूरत नहीं पड़ती। गुरुग्राम में चयनित किए गए 9 पेड आइसोलेशन सुविधा केंद्रों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सेक्टर 57 ओयो टाउन हाउस नंबर-184 ,जिंजर हॉटेल सेक्टर-14, ओयो टाउनहाउस 348, साउथ सिटी वन, ओयो टाउनहाउस 213, सेक्टर 45, होटल डॉल्फिन सेक्टर-12 , बस स्टैंड के निकट स्थित होटल रजवाड़ा, अतुल कटारिया चैक के निकट होटल इंपिरियल रेजिडेंसी, श्याम स्वीट्स सैक्टर-14 के निकट द ग्रैंड होटल बिजटाॅल तथा होटल बिजटाॅल में आइसोलेशन सुविधा बनाई गई है। सरकारी पेड आइसोलेशन सुविधा में रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 22 स्थानों को सूचीबद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 9 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , ओल्ड गुरुग्राम के होटल हिम ज्योति, होटल द ग्रेस इन, सेक्टर 14 स्थित होटल फ्रेंच हर्ष विला, सेक्टर 69 स्थित होटल कांसा बेला, बसई चैक स्थित आरके रेजीडेंसी, गुरुग्राम स्थित डेल्टा स्क्वेयर, राजीव चैक स्थित विवा डेस्टिनेशन, वेदांता , होटल शिवाय रेजिडेंसी, लेवांते, ओयो टाउनहाउस 347 सिंघा चैक, गुरुग्राम रेजीडेंसी सेक्टर 18, फ्रेंड्स रेजिडेंसी सेक्टर- 5, फोर सीजन होटल सेक्टर -5, होटल आमारा सेक्टर- 22, राना रेजिडेंसी, बर्ड हाउस रेजिडेंसी, होटल एमएस, होटल अमृत रेजीडेंसी, होटल पाल्म रेजिडेंसी,होटल गोल्फ व्यू को सूचीबद्ध किया गया है। Post navigation बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार- उपायुक्त शहर में बरसाती पानी की निकासी के प्रबंधों का विधायक ने लिया जायजा