अशोक कुमार कौशिक

नारनौल। टाइगर क्लब नारनौल द्वारा चलाये जा रहे 365 दिन 365 यूनिट मुहिम के तहत नारनौल सिविल अस्पताल मे ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया। टाइगर क्लब व युवा साथी दोनों संस्था द्वारा पूरे विश्व को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।ब्लड कैम्प प्रत्येक रविवार को लगता हैं साथ ही इमरजेंसी केस में भी रक्त उपलब्ध करवा जाता है। जिसमें 16 यूनिट ब्लड दिया।टाइगर क्लब के प्रधान राकेश यादव ने कहा घर पर रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंश का पालन करे। सभी युवाओं से अपील कि इस समय देश मे कोरोना महामारी को हराने में अपना योगदान दे, सरकार व स्थानीय प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें। 

टाइगर क्लब अध्यक्ष ने बताया इस भीषण गर्मी के समय आक का पौधा भी सूख जाता है वही रक्तदान के लिए युवा साथी इस समय अपना बहुत ज्यादा योगदान दे रहे हैं।  यादव ने बताया कि पहचाने दर्द जो दूसरों का वही तो सच्चा इंसान हैं। कोई छोटा मोटा काम नहीं ये दान तो बहुत महान है।करके यह दान इंसानियत का ऊँचा नाम करो। खून का रिश्ता जुड़ जायेगा एक बार तो रक्तदान करो।

युवा साथी ग्रुप के युवा इकाई अध्यक्ष कपिल सैनी व उपाध्यक्ष शुभजोत जौहल ने कहा कि टाइगर क्लब की मुहिम में युवा वर्ग अपना ज्यादा से ज्यादा सहयोग दें।साथ ही कहा कि ब्लड बैंक हमे रक्त तभी देगा जब हम सभी ब्लड बैंक में रक्तदान करेंगे इसलिए युवा साथी रक्त के लिए ज्यादा से ज्यादा आगे आये। अपना खाता ब्लड बैंक में जरूर खुलवाने का कार्य करे। मौत तो एक दिन वैसे भी आनी है उससे पहले सभी भाइयों को रक्तदान कर अनेक जिंदगी बचानी है ताकि हम सभी मिलकर किसी परिवार को रक्त उपलब्ध करवा सके कोई भी परिवार रक्त के लिए मायूस ना हो।

आज शिविर में रक्तदान कर अपना योगदान देने वाले अंकित(कैलाशनगर), संजय(माली टीबा), अमित(नलापुर), ज्ञानी(शेखपुरा), सचिन(चिंडालिया), विकास(गहली),नितिन वर्मा(शिवाजीनगर), अनूप(गुहाणा), योगेश(सेका), नवीन(सेका), सुमित(सुभाषनगर), अनुज(सलामपुर), पवन(खड़कड़ी), सुमित(खड़कडी), कैलाश(कोरियावास रोड़) तथा जसवीर(रोहतक) ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर टाइगर क्लब के प्रधान राकेश यादव, युवा साथी ग्रुप अध्यक्ष संदीप प्रजापत, टिंकू प्रधान, पारुल सैनी, अरुण सोनी, कपिल सैनी, शुभजोत जौहल, सोनू बिसनालिया, संदीप सैनी, मोहित कौशिक आदि उपस्थित थे।