अशोक कुमार कौशिक

नारनौल। श्री खाटु श्याम सेवा दल द्वारा आज सुबह नगरपरिषद नारनौल के पूर्व ईओ अभयसिंह को उनके निवासपर भावभीनी विदाई समारोह आयोजित करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नगर परिषद में कार्यरत एम ओ अभय सिंह का तबादला गुरुग्राम हो गया है।  गोपाल कौशिक ने बताया क्या श्री सिंह काफी समय से अपनी सेवा नारनौल नगर परिषद में दे रहे थे।

उनके पास मण्डी अटेली नगर पालिका का भी चार्ज था। कोरोना काल में उन्होंने बहुत से ऐसे कार्य किए जो शहर वासियों को लाभदायक रहेंगे। भूपेश पालीवाल ने कहां कि ऐसे ईमानदार और कार्य करने वाले अधिकारियों की नारनौल शहर में जरूरत है। श्री खाटू श्याम सेवा दल रजिस्टर्ड की टीम उनके निवास पर जाकर उनकी विदाई फूल मालाओं से वह चलचित्र देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर दल के प्रधान ललित वर्मा, भूपेश पालीवाल, गोपाल कौशिक, तरूण बंसल, प्रवीण यादव,  लखन सैनी, दीपक कौशिक तथा दिनेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

वही मनीष गोगिया तथा दिनेश कुमार मितल ने भी अपने साथियों के साथ अभयसिंह ने स्मृतिचिह्न देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

error: Content is protected !!