न हीं अस्पतालो में प्रर्याप्त ऑक्सीजन और वेंटिलेटर है और न ही अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन वार्ड हैं1 हरियाणा कोविड-19 संक्रमण मामले में नोवी पायदान पर

21 जून 2020. स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने हरियाणा में बढ़ते कोरोना संक्रमण केसो पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि विगत 20 दिनों में ही 79.26 प्रतिशत कोरोना मरीजों का बढऩा कोई अच्छा संकेत नहीं है1

विद्रोही ने कहा कि हरियाणा में कोरोना संकरण केसों की संख्या दस हजार पार कर चुकी है1 और पूरे देश में अब हरियाणा कोविड-19 संक्रमण मामले में नोवी पायदान पर आ खड़ा हुआ1 यह हालत तब है जब प्रदेश में कोरोना टैस्ट बहुत कम हो रहे हैं1 यदि सरकार ईमानदारी से ज्यादा कोरोना टेस्ट करवाए तो हरियाणा में स्थिति और भी खराब मिलेगी1

विद्रोही ने कहा अब तक हरियाणा में कोरोना संक्रमण केसों की संख्या 10223 व मौतों का आंकड़ा 149 तक पहुंच चुका है1 सवाल उठता है कि भाजपा-जज़पा सरकार ने जिन अधिकारियों को कोरोनावायरस संकट से कारगर ढंग से निपटने के लिए ने प्रशस्ति पत्र देकर अपनी और उनकी पीठ थप-थपाकर लोगों को गुमराह करने का काम किया था, क्या भाजपा सरकार उसके लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगेंगी?           

  विद्रोही ने कहा कि जमीनी धरातल की सच्चाई यह है कि सरकार ने अभी तक कोरोना के इलाज के लिए न तो पर्याप्त आईसीयू व सामान्य बैडो का प्रबंध किया है1 न हीं अस्पतालो में प्रर्याप्त ऑक्सीजन और वेंटिलेटर है और न ही अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन वार्ड हैं1 अपनी कमी को छुपाने सरकार लोगों के कोरोनावायरस टेस्ट एडवांस में करवाने से बच रही है1 जब किसी व्यक्ति की स्थिति खराब हो जाती है तब कोई अन्य चारा न बचने पर मजबूरी में कोरोना टेस्ट करवाए जाते हैं1               

 विद्रोही ने कहा सरकार की यह रणनीति न केवल गलत है, अपितु कोरोना संक्रमण को फैलने में जाने-अनजाने में सहयोग भी दे रही है1 यदि लोगों के ज्यादा कोरोना टेस्ट कराए जाएं तो कोरोना को हराने व संक्रमण को बढऩे से रोकने में ज्यादा सफलता मिलेगी1 पर यह सामान्य सी बात भाजपा सरकार समझने को तैयार नहीं1 कोरोना संक्रमण केसो का आंकड़ा न बढे और सरकार के इससे निपटने के तरीके पर सवाल न खड़े हो इसके चलते हरियाणा भाजपा सरकार जानबूझकर ज्यादा कोरोना टेस्ट करवाने से भाग रही है1           

विद्रोही ने कहा कि वही अस्पतालों में कोरोनावायरस के इलाज का आधारभूत ढांचा अभी भी पर्याप्त नहीं है और वह बहुत कमजोर है1 जिस आधारभूत ढांचे को बढ़ाने व मजबूत करने की भारी जरूरत है1

error: Content is protected !!