-17 नये संक्रमित मिले आज कल भी मिले थे 15 लोग-जिला में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 173 अशोक कुमार कौशिक नारनौल । शुक्रवार को दूसरे दिन लगातार कोरोना बम फटा है। कल मिले 15 लोगों में से 14 गांवों से जुड़े लोग थे। आज एक मामले को छोड़कर सभी गांवों से है। अब कोरोना ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से पैर पसार रहा है। सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जिला में आज 17 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 173 हो गई है। उन्होंने बताया कि इनमें से 9 कोरोना संक्रमित मरीज को होम आइसोलेटेड किया गया है व 8 कोरोना संक्रमित मरीज को आयुर्वेदिक कॉलेज पटीकरा में शिफ्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि आज दो कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 96 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। जिला में कोरोना के 77 केस अभी भी एक्टिव है। उन्होंने बताया कि आज 7 मोबाइल टीमों ने 480 लोगों की स्क्रीनिंग की है। इनमें से 276 मरीजों में सामान्य बीमारी मिली है। जिले में 19 जून तक 69882 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 41111 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 5490 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें 484 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। कोरोना संक्रमितों की सूची:-1. जड़वा -1 2. नावा – 1 3. नांगल कालिया -2 4. नांगल चौधरी -3 5. खटोटी खुर्द -1 6. जैनपुर -1 7. करीरा -1 8. सेका – 1 9. रसूलपुर – 1 10. मनु नगर नारनौल -111. खत्रीपुर- 1 12. सुराणी -1 13. मोहनपुर- 1 14. सोहड़ी – 1 जिले में वीरवार को 15 नये संक्रमित मिले थे। इनमें एक शहर से था बाकी गांवों से सम्बधित थे। 1. जाटवास -1 2. बसई – 1 3. बैरावास -1 4. आकोदा -1 5. खुड़ाना -1 6. बुचौली -17. पवेरा – 1 8. गहली – 1 9. कनीना मंडी -1 10. ककराला – 1 11. निहालवास – 112. गणियार -1 13. बासड़ी – 1 14. निंबेहड़ा – 1 15. मोहल्ला कैलाश नगर नारनौल – 1 Post navigation साधना के रूप में योग को अपनाने से मिलेगा जीवन पर्यन्त लाभ- मुख्यमन्त्री दुकानें खुलवाने को लेकर मार्केट कमेटी के चेयरमैन के पास पहुंचे सब्जी के रिटेलर