जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी संतोख सिंह कहा कि गुरुग्राम में कोरोना वायरस का संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है यदि जल्दी ही इस पर नियंत्रण ना किया गया तो गुरुग्राम का हाल भी मुंबई, गुजरात तथा दिल्ली जैसा हो जाएगा।

अकेले गुरुग्राम में 3991 कोरोना मरीज़ है तथा 52 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र तथा अन्य राज्यों में कोरोना टेस्टिंग की क़ीमत 2200 रुपये हैं तथा दिल्ली में 2400 रुपये हैं।

हरियाणा में आज भी प्राइवेट लैब कोरोना टेस्टिंग के 4500 रुपये ले रही है।उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि कोरोना टेस्टिंग की क़ीमत कम की जाए ताकि ज़्यादा से ज़्यादा व्यक्ति अपना टेस्ट करवा सके तथा गुरुग्राम में डोर टू डोर थर्मल स्क्रीनिंग तथा कौनटेकट ट्रेसिगं करवाई जाए तथा संदिग्ध व्यक्तियों का तुरंत टेस्ट करवाया जाए तथा टेस्टिंग बढ़ायी जाए।

पूरे क्षेत्र को सैनीटाईज करवाया जाए और स्वस्थय विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख़्ती से पालना करवाए।

error: Content is protected !!