19 जून 2020 . कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 50वें जन्मदिवस पर स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने उन्हे हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए परमपिता परमात्मा से उनके लम्बी आयु एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की1 विद्रोही ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा और संघ की तिकड़ी देश में धार्मिक उन्माद, बटवारे व नफरत की राजनीति को हवा देकर आम आदमी से जुड़े मुद्दों की उपेक्षा करके अपने साम्प्रदायिक एजेंडे को लागू करने का कुप्रयास कर रही है, उसके दुष्परिणाम देश व समाज भुगत रहा है1                

 विद्रोही ने कहा कि देश में भाजपा-संघ का विकल्प कांग्रेस है और नरेन्द्र मोदी का विकल्प इस समय राहुल गांधी ही है1 मोदी-भाजपा-संघ सुनियोजित ढंग से सत्ता के बल पर मीडिया का दुरूपयोग करके राहुल गांधी व कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़ा कर रहे है, उससे स्पष्ट है कि भाजपा-संघ की नजरों में भी राहुल गांधी ही नरेन्द्र मोदी का विकल्प है1 तभी सुनियोजित ढंग से राहुल गांधी का चरित्र हनन किया जा रहा है1 विद्रोही ने कहा कि इस समय कांग्रेसजनों को एकजुट होकर राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को मजबूत करके कांग्रेस से छिटके परम्परागत समर्थकों को वापिस कांग्रेस की झोली में लाने के लिए जमीनी धरातल पर मेहनत करने की जरूरत है1 विद्रोही ने राहुल गांधी को उनके 50वें जन्मदिवस पर बधाई देते हुए आशा प्रकट की कि वे फिर से कांग्रेस का गौरव लौटाकर देश को गांधी, नेहरू, अम्बेडकर, पटेल, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस व मौलाना अबुल कलाम आजाद के दिखाये रास्ते पर ले जाकर साम्प्रदायिक शक्तियों को परास्त करेंगे1  

  विद्रोही ने कहा कोविड-19 संकट, लोकडाउन में राहुल गांधी ने जिस परिपक्वता का परिचय देकर देश, समाज, सरकार को लगातार आगाह किया, आमजनो की कठिनाईयों की पुरजोर से ढंग से आवाज उठाई1 प्रवासी मजदूरों के दुखो को समझकर उनकी हर संभव मदद की1 बार-बार सरकार को प्रवासी मजदूरों, गरीबो, छोटे, लघु-माध्यम उद्दोगों, दुकानदारों, दिहाड़ीदार मजदूरों, फेरीवालों, रिक्शावालों, टैक्सी चालकों, डाक्टरों, नर्सिंग-पैरा मेडिकल स्टाफ सहित समाज के हर तबके की आवाज उठाई उससे उनका कद आमजनो के मन में और उच्चा हुआ है1              

 विद्रोही ने कहा इस संकट की घडी में राहुल गांधी मोदी जी के विकल्प के रूप में एक प्रभावी, गंभीर, जनहितैषी व जनसरोकारों से जुड़े नेता के रूप में उभरे है1 चीनी घुसपैठ पर राहुल गांधी ने जिस तरह बार-बार मोदी-भाजपा सरकार को चेताया उससे उनकी छवि एक प्रखर नेता के रूप में उभरी है1          

  विद्रोही ने कहा आज देश-कांग्रेस को राहुल गांधी के नेत्रत्तव की भारी जरुरत है1 और वे हिचक छोडक़र फिर से कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालकर कांग्रेस को भाजपा-मोदी का एक मजबूत विकल्प के रूप में स्थापित करे, जो समय की मांग व आवश्यकता है1

error: Content is protected !!