कोविड-19 के 215 पीड़ित स्वस्थ तो 129 आये सामने.
फिर भी कोविड-19 ले ली एक व्यक्ति की जान
.

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम ।  बीते दो-तीन दिनों में उमस और बढ़ते तापमान के बीच गुरुवार को औसतन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा। लेकिन राहत की बात यह रही कि उफनते पारे के बावजूद एक लंबे अरसे के बाद कोविड-19 गुरुग्राम में कोल्ड हुआ दिखाई दिय। ायह बात कहने में कोई गुरेज नहीं है कि गुरुवार को कोविड-19 का गुरुग्राम में गुरुर भी टूट गया ।

यहां स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन , आम जनता के लिए बहुत बड़ी राहत की बात यह रही कि संभवत पहली बार संक्रमित मामलों के मुकाबले में स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा अधिक रहा है । गुरुवार को बीते 24 घंटे में गुरुग्राम में केस 129 कोविड-19 के पॉजिटिव के सामने आए हैं । इसके अलावा बेहद राहत की बात और सुकून देने वाली खुशी यह रही कि गुरुवार को ही स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 200 से अधिक अर्थात 215 रहा है । जिला गुरुग्राम में अभी तक 21263 कोविड-19 संदिग्धों के सैंपल लिए जा चुके हैं । इनमें से 16482 संदिग्द्ध की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है । मौजूदा समय में संक्रमित मामलों या आंकड़ों को देखें तो यह संख्या 3991 है। मौजूदा समय में कोविड-19 के संक्रमितं की कथित संख्या 3991 बताई गई है । वही 2164 पीड़ित रिकवर कर चुके हैं और एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 1775 बताई गई है । अभी तक गुरुग्राम में कोविड-19 कुल 52 लोगों की जिंदगी लील चुका है ।

जून के दूसरे पखवाड़े का पहला गुरुवार निश्चित ही राहत का दिन रहा और कोविड-19 का गुरूर भी टूटता दिखाई दिया । आम लोग भी अब यही उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय में गुरुग्राम में संक्रमित मामलों की संख्या दिन-ब-दिन कम ही होती जानी चाहिए । इसके अलावा पूरे हरियाणा की बात करें तो गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग अथवा सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक जो आंकड़े कोविड-19 के सार्वजनिक किए गए उनके मुताबिक गुरुग्राम में 129 मामले, फरीदाबाद में 35 मामले ,सोनीपत में चैंकाने वाली बात आंकड़ा 50 से ऊपर 55 पहुंच गया है । झज्जर में 9 मामले , अंबाला में 25 मामले ,पलवल में 12 मामले ,पानीपत में 2 मामले ,पंचकूला में 3 मामले ,करनाल में 12 मामले ,यमुनानगर में 9 मामले , फतेहाबाद में 6 मामले , छोटीकाशी अर्थात भिवानी में 24 मामले , रोहतक में 32 मामले , हिसार में 6 मामले , रेवाड़ी में 23 मामले और कुरुक्षेत्र में 8 मामले दर्ज किए गए हैं । गुरुवार को नूंह ,जींद सिरसा, महेंद्रगढ़ , चरखी दादरी और कैथल ऐसे जिले रहे हैं जहां पर कोई भी केस कोविड-19 पॉजिटिव का दर्ज नहीं किया गया है ।

error: Content is protected !!