कार्यवही करते हुए कुल 10 चालान काटे। पुन्हाना, कृष्ण आर्यपुन्हाना उपमंड़ल अधिकारी डा. वैशाली शर्मा ने मास्क न पहनने पर बीच-बाजार अपने ही वाहन चालक का चालान कर दिया। उक्त कार्यवाही तब हुई जब उपमड़ल अधिकारी व नायब तहसीलदार पुलिस को साथ लेकर पुन्हाना बाजार में मास्क न पहनने वालों पर कार्यवही कर रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुन्हाना उपमंड़ल अधिकारी व नायब तहसीलदार कंवर लाल पुन्हाना शहर का दौरा कर मास्क न पहनने वालों का चालान काट रहे थे। उसी दौरान उपमंड़ल अधिकारी के वाहन का चालक आजाद भी उनके साथ बाजार में था। ऐसे में चालक ने अपना मास्क हटा लिया। जिसे देखकर उपमंड़ल अधिकारी डा. वैशाली गुस्से में आ गई और उन्होंने तुरंत चालक को मास्क पहनने की हिदायत देते हुए उसका चालान काटने के आदेश दे दिए। बीच-बाजार हुई इस कार्यवाही को देखते ही शहर के दुकानदारों व राहगीरों ने तुरंत अपने मास्क लगाने शुरू कर दिए। उपमंड़ल अधिकारी ने बताया कि जो भी व्यक्ति कानून की पालना नहीं करेगा, वह कोई भी हो। कार्यवाही अवश्य होगी। उन्होंने बताया कि शहर में बिना मास्क पहने घूमने वाले 10 लोगों का चालान किया गया है। Post navigation दलित चौकीदार ने लगाया पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप। रीठट गांव में पुलिस की बडी छापेमारी, बरामद की 1 गाय, 53 गाय की खाल व चोरी की एक पिकअप सहित 15 बाइक