हरिजन एक्ट हटाने पर की आयोग से गुहार।आरोपी दे रहे धमकी, पलायन को मजबूर। पुन्हाना, कृष्ण आर्य गांव बीसरू में दलित चौकीदार ने पुलिस प्रशासन पर उसकी पिटाई मामले में उचित कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए अनूसुचित जनजाति आयोग को कार्यवाही की मांग को लेकर शिकायत की है। पीडित चौकीदार का आरोप है कि दबंग उसे धमका रहे हैं और पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है, जिससे वह पलायन को मजबूर है। गौरतलब है कि बीते 18 अप्रैल को गांव बीसरू के चौकीदार विनोद कुमार ने गांव के डिपो होल्डर आरिफ व एक अन्य पर मारपीट करने व उसे जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया था। जिसमें कार्यवाही करते हुए बिछौर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था। पीडि़त चौकीदार विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने उसके मामले में बिना जांच किए एस सी-एस टी एक्ट को हटाकर मामले को कमजोर कर दिया। पीडि़त ने बताया कि मामले में धारा के हटने के बाद दोषी पक्ष के लोग सरेआम उसे धमका रहे हैं। जिससे वह गांव से पलायन करने को मजबूर है। पीडि़त ने हरियाणा के एस सी-एस टी आयोग को पत्र लिखकर मामले की फिर से जांच करने व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। Post navigation 127 किलो गांजा, 4800 बोतल प्रतिबंधित सिरप जब्त मास्क न पहनने पर उपमड़ल अधिकारी ने किया अपने ही चालक का चालान।