गुरुग्राम 12 जून।110वीं अखिल भारतीय शिक्षुता अप्रेंटिस परीक्षा के लिए इच्छुक व्यक्ति शनिवार 13 जून तक अप्रेंटिस पोर्टल पर ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए आईटीआई गुरुग्राम की प्रधानाचार्य गीता आर सिंह ने बताया कि जो विद्यार्थी किसी भी सरकारी विभाग या प्राइवेट संस्थान में अप्रेंटिस कर रहे हैं तथा उनकी शिक्षुता प्रशिक्षण 15 अप्रैल तक पूरी हो चुकी है वे ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहले की परीक्षाओं में अनुपस्थित और असफल विद्यार्थी भी इस मौके का फायदा उठाते हुए 13 जून तक अप्रेंटिस पोर्टल पर भरे जा रहे ऑनलाइन परीक्षा फार्म को भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि फार्म भरने के 15 दिन बाद संबंधित विभाग द्वारा आवेदनकर्ता का प्रोफाइल अप्रूव किया जाता है। इसके बाद परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार इन सभी शिक्षुओ की प्रशिक्षण अवधि पूर्ण होने के बाद संबंधित विभाग या प्रतिष्ठानों के द्वारा शिक्षुओ के सेशनल अंक 16 जून तक व प्रैक्टिकल अंक 10 जुलाई तक अपने प्रतिष्ठानों की लॉगिन आईडी के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा । दस्तावेजों के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि आवेदक सीट आदि संबंधी दस्तावेज सरकारी विभाग अथवा प्राइवेट संस्थान राजकीय प्रशिक्षण संस्थान की अप्रेंटिस शाखा में जमा करवाना सुनिश्चित करें। हॉल टिकट के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 14 से 28 जुलाई तक आवेदन कर्ता द्वारा उसके हॉल टिकट डाउनलोड किए जा सकते हैं व इसकी परीक्षा 29 जुलाई से 2 अगस्त तक ऑनलाइन परीक्षा होगी। Post navigation होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की देखभाल करने वाले लोगों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी मोदी सरकार 2.0 के पहले साल उनके हिस्से आईं कई उपलब्धियां: रमन मलिक