रायसीना अरावली पहाड़ी क्षेत्र में बने फार्म हाउसों को लेकर मालिकों में तोड़े जाने का भय

सोहना ! बाबू सिंगला. सोहना कस्बे के निकटवर्ती रायसीना अरावली पहाड़ी क्षेत्र में बने फार्म हाउसों को लेकर मालिकों में तोड़े जाने का भय सताने लगा है| नगरपरिषद् द्वारा माननीय हाईकोर्ट के आदेश पर कुल 284 फार्म मालिकों को लिखित नोटिस जारी करके जवाब दाखिल किए जाने को कहा था| जिसके लिए विभाग ने 3 दिनों का समय दिया था| जो पूरा हो चुका है| विभाग कार्यालय में मात्र करीब 80 फार्म हाउस मालिकों ने अपना जवाब पत्र दाखिल किया है| ऐसा होने से शेष मालिक जवाब दाखिल करने में असमर्थ साबित हो गए हैं| जिनके फार्म हाउसों पर नगरपरिषद् विभाग की तलवार लटकने के आसार हैं|

विभागीय सूत्र बताते हैं कि जवाबों का अवलोकन व जाँच के पश्चात आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी| जो नियमित रूप से चलती रहेगी|विदित है कि रायसीना अरावली पहाड़ी एरिया में अवैध फार्म हाउसों की भरमार है| उक्त फार्म हाउस नामचीन हस्तियों के हैं| जिन्होंने सभी सरकारी व विभागीय नियमों को ताक पर रखकर फार्म हाउसों का निर्माण कर डाला है| ऐसे फार्म हाउसों की कुल संख्या करीब 450 है|

गत दिनों सोहना नगरपरिषद् विभाग द्वारा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों पर कार्यवाही शुरू की थी| जिस पर फार्म हाउस मालिक माननीय अदालत में पहुँच गए थे| अदालत ने नगरपरिषद् विभाग को निर्देश देकर मालिकों की आपत्तियाँ दर्ज किए जाने के फरमान दिए थे| जिस पर अमल करते हुए विभाग ने कुल 284 फार्म हाउसों को लिखित नोटिस जारी करके 3 दिन के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा था| जिस पर मात्र करीब 80 मालिकों ने अपने जवाब दाखिल किए हैं| ऐसा होने से दूसरे फार्म हाउस मालिकों में हडकंप व बेचैनी व्याप्त है| जिन्होंने अभी तक भी अपना जवाब दर्ज नहीं कराया है| जबकि जवाब दाखिल किए जाने का समय समाप्त हो चुका है|

क्या कहते हैं अधिकारी

नगरपरिषद् विभाग के कार्यकारी अभियंता अजय पंगाल बताते हैं कि अदालत के आदेश पर दोबारा नोटिस दिए जाने की प्रक्रिया शुरू की थी| जो समाप्त हो गई है| कुल 284 फार्म मालिकों को नोटिस दिए थे| जिनमें से मात्र करीब 80 फार्म मालिकों ने ही जवाब दाखिल किया है| उन्होंने यह भी बताया कि जवाबों का अवलोकन करने के पश्चात कार्यवाही की जाएगी|

Previous post

एक्टर धर्मेंद्र के ‘हीमैन रेस्टोरेंट’ पर स्टाफ ने किया कब्जा, मांगे डेढ़ करोड़ रुपये

Next post

पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में दो नियम, निदेशक ने बंद की आरटीआई अपील

You May Have Missed

error: Content is protected !!