सोहना ! बाबू सिंगला. सोहना कस्बे के निकटवर्ती रायसीना अरावली पहाड़ी क्षेत्र में बने फार्म हाउसों को लेकर मालिकों में तोड़े जाने का भय सताने लगा है| नगरपरिषद् द्वारा माननीय हाईकोर्ट के आदेश पर कुल 284 फार्म मालिकों को लिखित नोटिस जारी करके जवाब दाखिल किए जाने को कहा था| जिसके लिए विभाग ने 3 दिनों का समय दिया था| जो पूरा हो चुका है| विभाग कार्यालय में मात्र करीब 80 फार्म हाउस मालिकों ने अपना जवाब पत्र दाखिल किया है| ऐसा होने से शेष मालिक जवाब दाखिल करने में असमर्थ साबित हो गए हैं| जिनके फार्म हाउसों पर नगरपरिषद् विभाग की तलवार लटकने के आसार हैं| विभागीय सूत्र बताते हैं कि जवाबों का अवलोकन व जाँच के पश्चात आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी| जो नियमित रूप से चलती रहेगी|विदित है कि रायसीना अरावली पहाड़ी एरिया में अवैध फार्म हाउसों की भरमार है| उक्त फार्म हाउस नामचीन हस्तियों के हैं| जिन्होंने सभी सरकारी व विभागीय नियमों को ताक पर रखकर फार्म हाउसों का निर्माण कर डाला है| ऐसे फार्म हाउसों की कुल संख्या करीब 450 है| गत दिनों सोहना नगरपरिषद् विभाग द्वारा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों पर कार्यवाही शुरू की थी| जिस पर फार्म हाउस मालिक माननीय अदालत में पहुँच गए थे| अदालत ने नगरपरिषद् विभाग को निर्देश देकर मालिकों की आपत्तियाँ दर्ज किए जाने के फरमान दिए थे| जिस पर अमल करते हुए विभाग ने कुल 284 फार्म हाउसों को लिखित नोटिस जारी करके 3 दिन के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा था| जिस पर मात्र करीब 80 मालिकों ने अपने जवाब दाखिल किए हैं| ऐसा होने से दूसरे फार्म हाउस मालिकों में हडकंप व बेचैनी व्याप्त है| जिन्होंने अभी तक भी अपना जवाब दर्ज नहीं कराया है| जबकि जवाब दाखिल किए जाने का समय समाप्त हो चुका है| क्या कहते हैं अधिकारी नगरपरिषद् विभाग के कार्यकारी अभियंता अजय पंगाल बताते हैं कि अदालत के आदेश पर दोबारा नोटिस दिए जाने की प्रक्रिया शुरू की थी| जो समाप्त हो गई है| कुल 284 फार्म मालिकों को नोटिस दिए थे| जिनमें से मात्र करीब 80 फार्म मालिकों ने ही जवाब दाखिल किया है| उन्होंने यह भी बताया कि जवाबों का अवलोकन करने के पश्चात कार्यवाही की जाएगी| Post navigation सोहना कस्बे की सब्जी मंडी में सब्जी माफियाओं का बोल-बाला सोहना कस्बे में कर्फ्यू ,रात्रि 9 बजे से लेकर प्रातः 5 बजे तक