सोहना कस्बे की सब्जी मंडी में सब्जी माफियाओं का बोल-बाला

सोहना! बाबू सिंगला. सोहना कस्बे में सब्जी का अवैध कारोबार जोरों पर है| सब्जी माफियाँ बगैर सरकारी व विभागीय अनुमति के कारोबार करके मोटा धन कमा रहे हैं| ऐसे दर्जनों माफियाओं ने मार्किट कमेटी विभाग से किसी भी प्रकार का लाइसेंस अथवा अनुमति भी नही ली हुई है| ऐसा होने से सरकार को मोटा राजस्व का नुक्सान उठाना पड़ रहा है| हैरत की बात है कि अधिकारीगण भी सबकुछ देखकर भी अनदेखा कर रहे हैं| जिसमे अधिकारयों की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है| कस्बे के जागरूक नागरिकों ने ऐसे अवैध सब्जी माफियाओं पर शिकंजा कसने को कहा है| जिससे ऐसे लोगों को सबक मिल सके|

सोहना कस्बे की सब्जी मंडी में सब्जी माफियाओं का बोल-बाला है जो बगैर लाइसेंस व अनुमति के अपना करोबार काफी समय से कर रहे हैं| मार्किट कमेटी विभाग ने कुल 20 सब्जी की आढ़तों का लाइसेंस दिया हुआ है| जिनको सब्जी की बिक्री किये जाने का अधिकार है किन्तु इसके विपरीत सब्जी मंडी में दर्जनों अवैध व बोगस आढ़ती सब्जी का कारोबार करने में लगे हैं| जिन्होंने विभाग से किसी भी प्रकार की अनुमति नही ली हुई है किन्तु ऐसे लोग धड़ल्ले से अपना कारोबार कर रहे हैं| कस्बे के जागरूक नागरिकों ने ऐसे बोगस व अवैध सब्जी आढतियों पर शिकंजा कसने को कहा है|

आढ़ती हुए दो फाड़

सोहना कस्बे की सब्जी मंडी मंगलवार को अनाज मंडी परिसर में लगाई गई थी| किन्तु नागरिकों के विरोध के चलते आढ़ती दो फाड़ हो गये| जिसमे कुछ आढतियों ने अनाज मंडी परिसर के अंदर व कुछ आढतियों ने स्टेडियम परिसर में सब्जी की बिक्री करना आरंभ कर दिया| अनाज मंडी में रहने वाले सुरेश चंद, उमेश सिंगला आदि ने बताया कि अनाज मंडी में लगाई जा रही सब्जी मंडी को बंद करके स्टेडियम में लगाना चाहिए| अनाज मंडी में काफी संख्या में परिवार निवास करते हैं जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है|आढ़ती वसूल रहे नाजायज फीससब्जी मंडी में कार्य कर रहे आढ़ती दस प्रतिशत आढत वसूलने में लगे हैं| जबकि विभागीय हिदायतों अनुसार पाँच प्रतिशत आढत के रूप में वसूली की जा सकती है| ऐसा होने से आढ़ती लोगों की आँखों में धूल झोंककर मोटा पैसा अवैध रूप से कमा रहे हैं|

You May Have Missed

error: Content is protected !!