सोहना ! बाबू सिंगला. सोहना कस्बे में प्रशासन के आदेश पर प्रतिदिन कर्फ्यू लगाया जाएगा| जो रात्रि 9 बजे से लेकर प्रातः 5 बजे तक रहेगा| कर्फ्यू के दौरान लोगों की आवाजाही व वाहनों के निकलने पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी| उक्त आदेश डीसीपी साउथ ने जारी कर दिए हैं जिसको अमलीजामा पहनाने के लिए पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है| विदित है कि जिला प्रशासन ने कस्बे में रात्रि 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू के आदेश दिए हुए हैं| आदेशों के तहत लोगों के घरों से बाहर निकलने व वाहनों के सड़कों पर गुजरने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है| उक्त आदेश कोरोना वायरस महामारी के चलते डीसीपी साउथ ने जारी किए हैं| ताकि उक्त बीमारी पर अंकुश लग सके और लोगों को राहत मिल सके| आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए सोहना पुलिस चौकी इंचार्ज सुंदर पाल व उनकी टीम जोर-शोर से जुटी हुई है| जिन्होंने कस्बे में मुख्य मार्गों पर बैरीकेटिंग लगाकर चेकिंग कार्य कर रहे हैं| ताकि कर्फ्यू आदेशों का पालन हो सके| चौकी इंचार्ज एसआई सुंदर पाल ने बताया कि यह आदेश डीसीपी साउथ ने दिए हैं| जिसको पूरी मुस्तैदी के साथ अमलीजामा पहनाया जा रहा है| लोगों को घरों से बाहर निकलने व वाहन चलाने पर अंकुश लगाकर प्रेरित किया जा रहा है| उन्होंने लोगों को इस कर्फ्यू के दौरान घरों से ना निकलने का आह्वान किया है| Post navigation रायसीना अरावली पहाड़ी क्षेत्र में बने फार्म हाउसों को लेकर मालिकों में तोड़े जाने का भय सोहना तहसील कार्यालय में अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्रियां पंजीकृत किए जाने का गोरख धंधा