प्रबंधन कमेटी विस्तार 25 जून को किया जाएगा. दक्षिण हरियाणा की यह है सबसे बड़ी गौशाला फतह सिंह उजाला पटौदी। दक्षिण हरियाणा की सबसे बडी गौशाला फर्रुखनगर प्रांगण में प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष श्री पाल चैहान की अध्यक्षता में कार्यकारणी के चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्व सम्मति से लोकरा निवासी विक्रम सिंह ठेकेदार को अध्यक्ष , जाटौली निवासी ओमबीर सिंह चैहान को महासचिव, ढ़ाणी ख्वासपुर निवासी थनेदार बिशम्बर दयाल यादव को आडिटर के पद चुना और उनका फूलमालाओं के साथ स्वागत किया व बधाई दी। कार्यकारणी की अगली बैठक में प्रबंधन कमेटी के विस्तार व रिक्त पदों पर 25 जून को किया जाएगा। इस मौके पर श्रीपाल चैहान ने बताया कि फर्रुखनगर गौशाला कमेटी का चुनाव हर वर्ष किया जाता है। नई कार्यकारणी के गठन को लेकर उनकी अध्यक्षता में चुनाव कराये गए। शेष पदों पर भी कार्यकारणी के सभी सदस्यों की बैठक करके भरा जायेगा। उन्होंने सभी नवनियुक्त पदअधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए निस्वार्थ भाव से गौ माता की सेवा करे और गौ सेवा हितार्थ कार्य करे ताकि बेसहारा गायों के लिए पर्याप्त सुविधा, चारा आदि की व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा ना आये। उन्होंने सभी गौ भक्तों से अनुरोध करते हुए कहा कि गौ माता की सेवा में सार्मथ अनुसार दान दे। इस मौके पर लम्बरदार जगदीश प्रधान, चैधरी करतार सिंह, स्वामी निर्माण पुरी जी महाराज, गौशाला आयोग के सदस्य राजेश उर्फ कूकू धनखड, तारा चंद, चैधरी बलबीर सिंह सहरावत, राम कंवार यादव, सुबेदार भरत सिंह, बिजेंद्र सिंह गुलिया, मलखान सिंह, राजसिंह, सुखबीर लम्बरदार, उमेद सिंह, डा. राम कंवार मुंडा खेडा, मुख्तयार सिंह, राज कुमार शर्मा, जय भगवान, नीटू मास्टर, चतर सिंह, नहार सिंह, रामबीर ठेकेदार आदि मौजूद थे। Post navigation सिग्नेचर अस्पताल की लापरवाही से हुई कोरोना संक्रमित की मौत ? पति ने की कार्यवाही की मांग ! गुरुग्राम : कोरोना संक्रमित मरीजों के काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य शुरू