आंगनवाड़ी केन्द्रों का किराया न मिलते से वर्करों में रोष

हांसी  10 जून  । मनमोहन शर्मा 
आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर यूनियन हिसार की जिला प्रधान बिमला राठी व ब्लॉक प्रधान राजबाला सहारण ने जारी एक बयान में कहा कि कोरोना काल के इस संकट के दौर में हिसार शहर के सभी आंगनबाड़ी वर्करों को मार्च 2020 से लेकर मई 2020 तक वेतन व आंगनवाड़ी सेन्टरों का  मार्च 2019 से मई 2020 तक का किराया न मिलना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है वेतन व आंगनवाड़ी का किराया न मिलने पर आंगनवाड़ी वर्करों को बहुत सी समस्यओं का सामना करना पड़ रहा है.

वेतन न मिलने के कारण उनके उनके घर खर्च पर भी इसका असर पड़ रहा है और कोरोना जैसी महामारी के चलते आज  वर्कर व हेल्परों को ब्याज पर रुपय उठाकर कर अपना घर चलाने को मजबूर है और कहा कि समय पर आंगनवाड़ी का किराया न मिलने पर भी आंगनवाड़ी सेंटर बंद होने के कागार पर है इस संकट के दौर में आंगनवाड़ी यूनियन महिला व बाल विकास विभाग व हरियाणा सरकार से  अपील है कि जल्द से जल्द आंगनवाड़ी वर्करों को वेतन व आंगनवाड़ी का किराया देकर आंगनवाड़ी सेंटरों के बीच मे आने वाली समस्याओं से निजात दिलाया जाए वरना यूनियन कोई सख्त कदम उठाने पर मजबूर होगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!