हांसी ,9 जून । मनमोहन शर्मा

 किसी जरूरतमंद व्यक्ति की समय पर की गई सहायता ही सबसे बड़ा पुण्य कार्य यह विचार पूर्व न्यायाधीश प्रहलाद सिंह ने करोना काल में दी गई सामाजिक कार्यों के लिए सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर कही। उन्होंने कहा कि इस महामारी के समय हमें जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए और भिवानी को छोटी की राशि के रूप में जाना जाता है जिस प्रकार शिव नगरी में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोता उसी प्रकार की छोटी काशी   में भी इस करोना काल के अंदर विभिन्न भिवानी वासियों ने किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया । भिवानी के अंदर अनेक सामाजिक संस्थाओं व सामाजिक व्यक्तियों ने हर व्यक्ति को भोजन व खाद्य सामग्री पहुंचाई इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

 इस अवसर पर कुलदीप ट्रेडिंग कंपनी के निर्देशक व प्रमुख समाजसेवी सज्जन शर्मा ने कहा कि विपत्ति के समय की गई सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती । हमारे ग्रंथों में लिखा है कि जब भी कोई आपत्ति आती है तो उस समय तन मन धन से सेवा करनी चाहिए। इसलिए उन्होंने करोना काल में किए गए कार्यों के लिए सभी की भरपूर प्रशंसा की। इस अवसर पर  आचार्य रमेश मिश्र ने कहा की इस महामारी के समय की गई सेवा के लिए चौधरी प्रह्लाद सिंह व सजन शर्मा को पुष्पमाला पर पहनाकर सम्मान किया । उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इसमें जो कार्य किए गए हैं उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है क्योंकि विपत्ति के समय में सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। 

error: Content is protected !!