हांसी : 12 जून  । मनमोहन शर्मा   

 हरियाणा सरकार द्वारा हटाए गए 1983 पीटीआई अध्यापक  शारीरिक शिक्षक संघ हरियाणा( सम्बन्धित हरियाणा विधालय अध्यापक संध) के आह्वान पर आज ब्लॉक मुख्यालय  एस डी एम कार्यालय के सामने क्रमिक अनशन किया गया !  क्रमिक अनशन की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान पीटीआई महावीर सिंह ने की !  क्रमिक अनशन सरकार की नीतियों के खिलाफ शुरू किया गया !क्रमिक अनशन में हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की! अनशन पर नीलम, किरण, मनिषा, सुनिता, लीलूराम, औमप्रकाश, जसवन्त, महाबीर, सतबीर, रामेश्वर, विजेन्द्र पीटीआई धरने पर बैठे!  अनशन कर्मचारी साथियों को जिला ब्लाक सर्व कर्मचारी संघ के साथियों ने माला पहनाकर अनशन पर बैठाया पीटीआई कर्मचारी अध्यापकों का हटाने के  विरोध में ब्लॉक द्वितीय के 10 12 सरपंचों व अऩ्य जनसंगठनों ने समर्थन किया ।

 क्रमिक अनशन को संबोधित करते हुए जिला प्रधान सुरेंद्र यादव ब्लॉक सचिव ऋषिकेश डांडा ने कहा कि इन पीटीआई अध्यापकों को सरकार ने 2010 में भर्ती किया गया था ! आज 10 साल बाद नौकरी से बाहर निकाला जा रहा है ! बिल्कुल गलत है ! सरकार को इन अध्यापकों को हटाने पर दोबारा से सोचना चाहिए ! अब यह अध्यापक लगभग रिटायरमेंट की एज पर जा चुके हैं!  जो कहीं भी किसी भी काम करने योग्य नहीं रह गये हैं  ! इनके परिवार पूर्णतया इस नौकरी के ऊपर आश्रित है ! 1983 केवल पीटीआई अध्यापक नहीं है वह उनके परिवारों का और समाज का विकास में बहुत बड़ा योगदान रहा है ! केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार माननीय कोर्ट द्वारा दबाव में कर्मचारी विरोधी फैसले करवाए जा रहे हैं. !  सरकारी विभागों को लगातार बेचने के ऊपर आमादा है जिसे कर्मचारी संघ किसी भी सूरत में सहन नहीं करेंगे ! सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा सरकार से मांग करता है कि हटाये गये सभी पीटीआई व कच्चे कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर लिया जाए!  आज का क्रमिक अनशन सुबह 10 – शाम 5:00 बजे तक किया गया !

error: Content is protected !!