सोहना! बाबू सिंगला. सोहना कस्बे की अनाज मंडी में लगाई जा रही सब्जी मंडी में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं| व्यापारी व किसान भीड़ जुटाकर व्यापार करने में लगे हैं| इसके अलावा काफी संख्या में अवैध व बोगस आढती व्यापार कर रहे हैं| जबकि मार्किट कमेटी प्रशासन सबकुछ देखकर भी अनदेखा कर रहा है| सब्जी मंडी में करीब डेढ़ दर्जन वैध आढ़ती हैं| अनाज मंडी में काफी संख्या में परिवार भी निवास कर रहे हैं जिनको संक्रमण फैलने का खतरा सता रहा है| कस्बे के प्रबुद्ध नागरिकों ने अनाज मंडी को स्टेडियम परिसर में स्थापित किये जाने की माँग की है जिससे इस महामारी से बचा जा सके| विदित है कि काफी दिनों से सोहना कस्बे में सब्जी का कारोबार प्रशासन के आदेश पर अनाज मंडी से स्टेडियम परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया था ताकि अनाज मंडी में भीड़ व संक्रमण से बचाव हो सके| सब्जी मंडी में प्रतिदिन हजारों की संख्या में किसान व ग्राहक मौजूद रहते हैं| वहीँ मंगलवार को सब्जी मंडी को दोबारा अनाज मंडी परिसर के अंदर स्थापित कर दिया गया है| जहाँ पर भारी भीड़ उमड़ने लगी है| अनाज मंडी में लोगों का ताँता लगा हुआ है जो सोशल डिस्टेंसिंग के आदेशों की परवाह नही करते हैं और भीड़ एकत्रित करके अपना व्यापार कर रहे हैं| ऐसा होने से अनाज मंडी के अंदर संक्रमण होने का खतरा बना हुआ है| स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों व्यापार मंडल सोहना प्रधान अशोक गर्ग, पूर्व पालिका उपप्रधान बृजभूषण गोयल, सुरेंद्र योगी, पार्षद नागेश मुखी, ललित मोहन गर्ग, मनोज कुमार, अनुज गुप्ता आदि ने सब्जी मंडी को स्टेडियम परिसर के अंदर लगाए जाने को कहा है| अनाज मंडी वासियों को भय अनाज मंडी में प्रशासन द्वारा सब्जी मंडी दोबारा लगाए जाने पर अनाज मंडी परिसर के अंदर वर्षों से अपने परिवारसहित निवास कर रहे लोगों में हडकंप व बेचैनी व्याप्त है| मंडी में रह रहे अजय सिंगला, विजय कुमार, देवेंद्र, उमेश सिंगला आदि का कहना है कि सब्जी मन्दी लगाए जाने से भारी भीड़ लग जाती है जिससे उनको अपने परिवार के संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है उन्होंने उपायुक्त गुरुग्राम, एसडीएम सोहना से सब्जी मंडी को स्टेडियम परिसर के अंदर लगाए जाने की माँग की है| Post navigation अवैध शराब का कारोबार करने वाले नरेश छाबड़ा को 3 दिन का रिमांड. बिजली के नंगे तार लोगों के लिए जी का जंजाल