हांसी ,7 जून । मनमोहन शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देश पर आज भी लगातार तीसरे दिन पुलिस जिला हांसी में बिना मास्क पहने हुए लोगों के चालान काटे गए और उनसे ₹500 प्रति व्यक्ति जुर्माना राशि ली गई इसी कड़ी में पुलिस जिला हांसी में 55 चालान काटे गए और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा जो कोई इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी ताकि सख्ती के चलते हुए कोरोना संक्रमण को रोका जा सके । सरकारी आदेश के अनुसार मास्क पहनना अनिवार्य है घर से बिना मास्क पहने निकलने की अनुमति नहीं है कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने आम जनता से अपील की है कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य बनता हैं कि वो मास्क का प्रयोग करे सोशल डिस्टेंस बना के रखें सैनिटाइजर का प्रयोग करें । भीड़ भाड़ वाली जगह पर न जाये बिना वजह घर से न निकले सफाई का ध्यान रखे अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोये । Post navigation केन्द्र में भाजपा सरकार 2.0का पहला वर्ष के ऐतहासिक निर्णय को सभी ने सराहया : राज्यसभा सांसद डाक्टर डीपी वत्स मिट्टी से निर्मित बर्तन शरीर में इम्यूनिटी लेवल को बढ़ाते है-डा. केके वर्मा