हांसी ,7 जून । मनमोहन शर्मा केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 2.0 का पहला साल को लेकर स्थानीय सैनिक स्कूल के ली ग्रैड बैंकेट के सभागार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । जिसमें राज्यसभा को सांसद डाक्टर डीपी वत्स ने कहा कि मोदी सरकार का 2.0 का पहला वर्ष बहुत ही प्रभावशाली और चुनौतीपूर्ण रहा है । प्रभावशाली इसलिए कि जनादेश ,शासन की गति ,सरकारी योजनाओं की अन्तिम व्यकित तक पहुंचे I डाक्टर वत्स ने कहा कोरोना वायरस -19 और अम्फान चक्रवात नः जो अभूतपूर्व संकट के दौरान इस संकट को बाहर निकालने में मोदी सरकार ने अच्छा कार्य किया ।भाजपा सरकार ने 370 धारा हटा करने दो नये केन्द्र शासित प्रदेश बनाए । इसके अलावा नागरिकता संशोधन ,राम र्मान्दर ,तीन तलाक व अन्य मुद्दे को हल करके मोदी सरकार के इन कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा देश में हो रही । राज्यसभा के सदस्य ने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा कि इन बिलों पर मुझे बोलने का अवसर व पारित करवाने में सहयोग दिया । उन्होने कहां कि रामर्मान्दर का सुप्रीम कोर्ट फैसले के बाद जल्द निर्माण कार्य धार्मिक सगठनों के सहयोग से शुरू होगा भाजपा नेत्री द्वारा मार्केंट कमेटी के सचिव मारपीट प्रकरण एक प्रश्न के जबाव में कहा कि यह मामला पसर्नल हैं किसी बात को लेकर आपस में रिक्ट होने के बाद हुआ । विपक्षी दल ने इसको राजनीति ड्रामा बना दिया दोनो पक्षों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया दिया । जिला पुलिस कप्तान गंगा राम पूनिया मामले की तफतीश कर रहे । भाजपा के विधायक विनोद भयाणा ने कहा कि प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ स्पए के राहत पैकेज की घोषणा का आम लोगों को सीधा लाभ मिला I उन्होने कहा कि 80 करोड़ गरीबों को कुल पांच महीने तक हर माह 5 किलो गेहूँ / चावल और प्रति परिवार को एक किलो दाल मुफ्त दी जाएगी । मंच का संचालन मण्डल के प्रधान एडवोकेट धर्मवीर रेतरियां ने किया । इस अवसर पर भाजपा नेता मनदीप मलिक ,अशोक कनोजियां , राजपाल यादव ,प्रवीण बंसल , रिकु सैनी ,पार्षद अशोक ढालिया ,राजीव शर्मा ,जगदीश भाटिया ,कुमारी मंजू टुटेजा ,मनजीत जागड़ा ,अशोक सैनी ,नवीन कोशिष्क ,अरूण आर्य व तनूज भाटिया आदि । Post navigation मंडी प्रशासन व हैफेड द्वारा चने के तोल में हो रही बड़ी हेरा फेरी बिना मास्क पहनने वालो पर कसा शिकंजा