भुपेन्द्र गंगवा, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र बरवाला व पूर्व महासचिव हरियाणा कांग्रेस हांसी 5 जून I मनमोहन शर्मा मंडी प्रशासन व हैफेड द्वारा चने के तोल में हो रही बड़ी हेरा फेरी पर बरवाला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व चेयरमैन भुपेन्द्र गंगवा ने कहा की मुझे न्यूज पेपरों की माध्यम से ज्ञात हुआ है कि मंडी प्रशासन व हैफेड विभाग दोनों की मिलीभगत से किसानों के चने के तोल में बड़ी हेरा फेरी हो रही है और कहा कि दोनों विभागों की मिलीभगत से चने के तोल में प्रति क्विंटल 10 किलोंग्राम ज्यादा तोल रहे है जोकि शर्मनाक कार्य है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसानों से अधिकारियों द्वारा बड़ी लूट व कसुट हो चुकी है देश व प्रदेश की सरकारें किसानों की सुध नही ले रह है। इसके अलावा प्रत्येक किसान से उपरोक्त विभागों के दलालों द्वारा 300 से 400 रुपय लेकर उसका चना खरीदा जा रहा है और जो किसान पैसे नही देते उनका चना नही खरीदा जा रहा है। कांग्रेस नेता भुपेन्द्र गंगवा ने कहा कि मंडी किसानों की फसल के तोल के खेल से रोजाना लाखों की चपत लग रही है और इससे यह भी आकांशा है कि मंडी प्रशासन व अन्य अधिकारियों ने पहले भी किसानों की अन्य फसलों पर ऐसे ही चपत लगाई होगी। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द किसानों को उनका हक और न्याय दें अगर जल्द ही सरकार कोई ठोस कदम नही उठाती है तो जिला कांग्रेस कमेटी आगे की रूप रेखा तैयार करेगी और कांग्रेस पार्टी ने पहले भी किसानों का साथ दिया है और आगे भी किसानों के समर्थन में उनके साथ हमेशा खड़ी रहेगी। Post navigation हांसी नगर परिषद् में विकास कार्यों में भारी गोलमाल की शिकायत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की : आर टी आई वर्कर जयभगवान गर्ग केन्द्र में भाजपा सरकार 2.0का पहला वर्ष के ऐतहासिक निर्णय को सभी ने सराहया : राज्यसभा सांसद डाक्टर डीपी वत्स