4 विषयों के आधार पर मिलेंगे 5वें के अंकहरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020: विद्यार्थी ऐसे कर पाएंगे चेकहरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने की घोषणा चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 8 जून 2020 को दोपहर 12.15 बजे 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा। इस वर्ष मार्च में 3,38,096 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसकी घोषणा हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने की है। यह परीक्षा परिणाम चार विषयों के मूल्यांकन के आधार पर पांचवे विज्ञान विषय के औसतन अंक शामिल करके घोषित किया जाएगा, जो परीक्षार्थी 11वीं कक्षा में विज्ञान संकाय लेगा उसे 10वीं के विज्ञान विषय की परीक्षा देनी होगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 10वीं के 3,38,096 परीक्षार्थियों में से 1,86,153 छात्र एवं 1,51,943 छात्राएं शामिल हैं तथा ग्रामीण क्षेत्र से 2,26,939 एवं शहरी क्षेत्र से 1,11,157 परीक्षार्थी शामिल हैं। राजकीय विद्यालयों के 1,69,385 परीक्षार्थी शामिल है तथा प्राइवेट विद्यालयों के 1,68,711 परीक्षार्थी शामिल हैं। सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए गहरियाणा एजुकेशनल अपडेटग फेसबुक पेज ज्वाइन करें। इसी तरह से 10वीं (रि-अपीयर) के 9,445 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा रहा है। जिसमें से 5,406 छात्र एवं 4,039 छात्राएं शामिल हैं। Post navigation जनता को परिवहन सेवा देने की चिंता छोड़ सरकार पूंजीपतियों पर मेहरबान: प्रदीप बुरा राइस शूट नीति किसानों को बर्बाद करने का सरकारी तुगलकी फरमान: अभय सिंह चौटाला