गुरुग्राम 7 जून। कोरोना का कहर गुरुग्राम जिले में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रोज का आंकड़ा सौ के पार दर्ज हो रहा है। 4 जून को तो 215 नए कोरोना पॉजिटिव केस आने से चिंता और बढ़ गई। 6 जून शनिवार को यहां 129 नए पॉजिटिव केस आए। यह हर नागरिक के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। कोरोना का संक्रमण गुरुग्राम के लगभग सभी हिस्सों में फैल चुका है। आखिरकार यहां बढ़ रहे कोरोना संक्रमण का जिम्मेदार कौन है? गुरुग्राम की गुरु द्रोणाचार्य फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रोफेसर सुभाष सपड़ा पिछले 2 सप्ताह से लगातार राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री, जिला प्रशासन को ट्वीट कर गुरुग्राम को बचाने की गुहार लगा रहे हैं। वह यह भी पूछ रहे हैं कि आखिरकार इस तरह से कोरोना संक्रमण में हो रही वृद्धि के लिए जिम्मेवार कौन है? यहां लोगों ने सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइन का पालन किया है। सरकार सख़्ती भी बरत रही है। अब अनलॉक-1 शुरू हो चुका है। सड़कों व बाजारों में भीड़ बढ़ रही है। प्रोफेसर सुभाष सपड़ा ने ट्वीट कर सरकार से आग्रह किया है कि सरकार कोरोना संक्रमण से बचाव संबन्धी गाइडलाइन का और सख्ती से पालन करवाएं, अन्यथा जल्दी ही साइबर सिटी गुरुग्राम का भी दिल्ली-मुंबई जैसा हाल हो जाएगा। प्रोफेसर सपड़ा ने बताया कि उनके लगातार भेजे ट्वीट का व्यापक असर हो रहा है। कोरोना सम्बंधित आंकड़ों की सुबह-शाम, रोजाना समय पर रिपोर्ट आ रही है। इस संबंध में मास्क के प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य गाइडलाइन का भी सख्ती से पालन कराने में जिला प्रशासन चुस्त नजर आने लगा है। जल्दी ही जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाए। राज्य में कोरोना संक्रमण की बिगड़ती परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश सरकार भी केंद्रीय सरकार की गाइडलाइन में आवश्यक संसोधन करते हुए सख्त कदम उठाए। विश्व मे पहचान बना चुके गुरुग्राम को बचाना हम सब का कर्तव्य है। Post navigation भारतीय मजदूर संघ की बैठक गुरूग्राम मे आयेजित 7 दिन बाद कल फिर से खुलेंगे दिल्ली बॉर्डर