गुरूग्राम: – गुरुग्राम की इन संस्थाओं ने मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर अपना विरोध इकोग्रीन के लिए दर्ज किया है। पोस्टकार्ड़ के माध्यम से भी अब तक सात हजार पञो को लिखा जा चुका है।आत्मनिर्भर गुरूग्राम अभियान के प्रवक्ता राजीव मित्तल ने मीड़ीया को जानकारी देते हुए बताया कि विदेशी कंपनी इकोग्रीन के कूड़ा उठाने के अनुबंध को निरस्त करने की मांग को लेकर जारी आन्दोलन रोज नई गति पकड़ता जा रहा है । जिसमें अभियान के संयोजक माननीय अजय सिंघल जी को तीन दर्जन संगठनों के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री माननीय मनोहरलाल खट्टर को सम्बोधित पञो की प्रति सौंपी है। ऑनलाइन संस्थाओं के प्रमुखों को संबोधित करते हुए आत्मनिर्भर गुरुग्राम के संयोजक श्री अजय सिंहल ने कहा की अपने देश का किसी भी तरह का नुकसान हम किसी भी सूरत में नहीं सहेंगे। पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन या नेपाल हमारे साथ कोई किसी भी प्रकार की शरारत करने की कोशिश करेगा तो हम उसका विरोध अवश्य दर्ज कराएंगे। कूड़ा उठाने जैसा सामान्य काम यदि विदेशी कंपनियां करेंगी तो देश के लोग भूखों मरने के कगार पर आ जाएंगे। यह विषय देश के लिए अत्यंत चिंतनीय है। अतः हम सभी संस्थाएं अपने माध्यम से इको ग्रीन कंपनी का पुरजोर तरीके से विरोध करें। विदेशी कम्पनी इकोग्रीन का ठेका तत्काल निरस्त करने को लेकर अभी तक विभिन्न संस्थाओं में पाटलिपुत्र सांस्कृतिक चेतना समिति, जनकल्याण एवं सांस्कृतिक चेतना मंच, श्री राम सोसाइटी, पुष्प वाटिका, पुण्य प्रवाह, संस्कृति के सारथी, राष्ट्रीय हिंदू संघ, कलिंगा भारती फाउंडेशन, गुरु ब्रह्मानंद सेवा समिति, राजपूताना स्पोर्ट्स फाउंडेशन, गुरुग्राम सांस्कृतिक गौरव समिति, संस्कृति के सारथी, अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल, उत्कल गौरव सेवा संगम, सनातन संस्था, स्वामी भक्ति स्वरूपानंद सेवा न्यास, भक्ति शक्ति पीठ ट्रस्ट, अखिल भारतीय देवभूमि महासभा, बंगभूमि सांस्कृतिक सुषमा, सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति, नीलांचल परिवार आदि बहुत सी संस्थाओं ने इकोग्रीन के विरोध में आत्मनिर्भर गुरुग्राम को अपना समर्थन दिया। Post navigation बेटे से कहा कमरा खाली करना है, और पिता मृत मिला श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी को दिए 45 हजार फेस मास्क : आनन्द सतीजा