पंचकूला, 04 जून । पुलिस थाना चण्डीमंदिर के अधिकार क्षेत्र मे आने वाले चावला पैट्रोल पम्प के समीप एक टीन सैट कमरा मे रहने वाले एक 60 वर्षीय व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आने पर मृतक के साथ टीन के कमरे मे रहने वाले व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस थाना चण्डीमंदिर मे अभियोग धारा 201, 302, 34 भा0द0सं0 के तहत दर्ज किया था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका जानकार मृतक विश्वनाथ वासी जिला गोरखपुर उत्तर-प्रदेश, चावला पैट्रोल पम्प के समीप एक टीन से बने कमरे मे रहता था जिसकी रात के समय किसी ने पत्थरों से सिर में चोट मारकर या किसी रॉड से चोट मारकर हत्या कर नाश की शक्ल बिगाड़कर उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया । शिकायतकर्ता ने बताया कि मृतक के कमरे मे आकर अक्सर प्रवेश चौरसिया पुत्र जयराम चौरसिया वासी गांव खालिसपुर उत्तर-प्रदेश, शराब आदि पीता था, उस पर विश्वनाथ की हत्या करने का शक है ।
दौराने अनुसंधान अपराध शाखा पंचकूला सीन ऑफ क्राईम की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है तथा मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की तथा हत्या के आरोपी प्रवेश चौरसिया पुत्र जयराम चौरसिया को 24 घण्टे के अन्दर ही गिरफ्तार कर लिया गया है ।