3 जून 2020,  स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी भजनलाल को उनकी 9वीं पुण्यतिथि पर अपने कार्यालय में श्रद्धांजली अर्पित की। कपिल यादव, अमन यादव एडवोकेट, यश यादव व डाक्टर वर्षा यादव न भी अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। 

 इस अवसर पर विद्रोही ने कहा कि चौ0 भजन का नाम हरियाणा के राजनीतिक इतिहास में एक मील के पत्थर की तरह दर्ज है। एक साधारण परिवार मं जन्मे व विपरित आर्थिक परिस्थितियों से जूझते हुए चौ0 भजनलाल ने अपने लम्बे संघर्ष के बल पर समाज व हरियाणा की राजनीति में जो अपना उच्च स्थान बनाया वह सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए प्ररेणादायक है। 

विद्रोही ने कहा कि एक आम व्यक्ति की तरह ही चौ0 भजनलाल का जीवन विविधताओं से भरा रहा, जिनमें खट्टे-मिठ्ठे दोनो तरह के अनुभवों का मिश्रण है। लेकिन यह निविर्वाद रूप से तय है कि हरियाणा की राजनीति में चौ0 भजनलाल की भूमिका लम्बे समय तक याद की जाती रहेगी। 

 विद्रोही ने कहा एक राजनेता के नाते चौधरी भजनलाल आमजनो की सहायता करने में सदैव आगे रहते थे1 अपने निर्वाचन क्षेत्र आदमपुर में जितने लोकप्रिय चौधरी भजनलाल रहे उतना लोकप्रिय अपने निर्वाचन क्षेत्र में हरियाणा का कोइ अन्य राजनेता नहीं रहा1 जो बताता है वे अपने क्षेत्र के लोगो के साथ किस हद तक जुडक़र उनके सुख-दु:ख में शामिल रहते थे1 यदि सभी राजनेताओ में अपने क्षेत्र के लोगो से इस तरह जुडऩे और उनके सुख-दु:ख में शामिल रहने का ऐसा गुण हो तो आमजनो की बहुत सी कठिनाईया अपने आप हल हो सकती है1

 विद्रोही ने चौधरी भजनलाल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा हरियाणा की राजनीति में उन्हें सदैव याद किया जाता रहेगा1 

error: Content is protected !!