सोहना! बाबू सिंगला. सोहना कस्बे के वार्ड नंबर-18 में दूषित व गन्दा पानी की आपूर्ति होने से नागरिक परेशान हैं| उक्त समस्या तीन दिनों से बनी हुई है| लोग गन्दा पानी पीने को मजबूर हैं| नागरिकों ने समस्या की शिकायत संबंधित विभाग को कर दी है| किन्तु खबर लिखे जाने तक समस्या जस-की-तस बनी हुई है| सोहना कस्बे में तीन दिनों से वार्ड संख्या-18 के मौहल्ला जोगी वाडा, कचेर वाडा, हरिजन मौहल्ला, बाल्मीकि मौहल्ला आदि स्थानों में नागरिकों को गन्दा व दूषीत पानी पीने को मिल रहा है| पानी में से बदबू निकल रही है जिसके पीने से बीमारी होने की सम्भावना बनी हुई है| इस गर्मी के मौसम में गंदे पानी की आपूर्ति होने से नागरिकों में हडकंप व बेचैनी व्याप्त है| लोगों का कहना है कि स्वस्छ पानी की आपूर्ति न होने से विभिन्न प्रकार की बीमारियाँ पैदा होने के आसार हैं| नागरिक सुरेंद्र योगी, कल्लू, अमित आदि ने बताया कि गन्दा पानी तीन दिनों से आपूर्ति किया जा रहा है जिसकी शिकायत कई बार की गई है किन्तु समस्या जस-की-तस बनी हुई है| वहीँ जन स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ट अभियंता खुर्शीद अहमद ने बताया कि पानी की लाइन फट जाने के कारण यह समस्या पैदा हुई है| लाइन को दुरुस्त करा दिया गया है जल्द ही स्वस्छ पानी की आपूर्ति की जाएगी| Post navigation सोहना शहर अब कंटेनमेंट जॉन से मुक्त हो गया, अनाज मंडी का मुख्य गेट को शीघ्र खुलवाने की मांग बैठक में पार्षदों के आरोपों के लगते ही अधिकारीगण तिलमिला गए