सोहना शहर अब कंटेनमेंट जॉन से मुक्त हो गया, अनाज मंडी का मुख्य गेट को शीघ्र खुलवाने की मांग

सोहना बाबू सिंगला

अनाज मंडी का मुख्य गेट बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अनाज मंडी का मुख्य गेट से लोगों का अनाज मंडी सब्जी मंडी मार्केट कमेटी आदि अपने घरों में आने जाने से लोग परेशान व दुखी हो रहा है प्रशासन द्वारा लॉक डाउन धारा 144 के चलते अनाज मंडी का मुख्य गेट को बंद कर दिया था क्योंकि उक्त गेट मार्च से लोगों का काफी आना-जाना होता था कंटेनमेंट जॉन होने के कारण भी प्रशासन द्वारा अनाज मंडी के मुख्य गेट को बंद करना मजबूरी हो गई थी लेकिन सोहना शहर अब कंटेनमेंट जॉन से मुक्त हो गया है.

स्थानीय प्रशासन द्वारा उसके बाद भी अनाज मंडी के मुख्य गेट को अभी तक नहीं खोला गया है स्थानीय प्रशासन लोगों की समस्या के प्रति गंभीर न होकर परेशानी देने का काम कर रही है जबकि प्रशासन द्वारा लगाए गए सभी जगह के बैरीकेट को कंटेम जॉन खत्म होने के बाद हटा दिया गया है लेकिन मार्केट कमेटी विभाग द्वारा अधिकारी कर्मचारी की लापरवाही के चलते अभी तक इस गेट को भी नहीं खोला गया है जिसके कारण आम नागरिकों को काफी दूर से पैदल या वाहनों में अपने घर तक खरीदारी आदि करने जाना पड़ता है शहर के गणमान्य लोगों ने मार्केट कमेटी विभाग अधिकारी स्थानीय एसडीएम डॉक्टर चिनार चहल से आम नागरिकों की समस्या को ध्यान में रखते हुए करीब 2 महीने से बंद कराया गया अनाज मंडी का मुख्य गेट को शीघ्र खुलवाने की मांग की है ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी ना उठानी पड़े

You May Have Missed