सोहना ! बाबू सिंगला. सोहना कस्बे के बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियाँ उड़ रही हैं| दुकानदार व ग्राहक सरकारी आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं| ईद का त्यौहार नजदीक होने के कारण बाजारों में खरीदारी के लिए ग्राहक ज्यादा पहुँच रहे हैं| वहीं प्रशासन ने भी काफी ढील छोड़ी हुई है जो सख्ती से नियमों का पालन कराने में असमर्थ हैं| ऐसा होने से कस्बे के जागरूक नागरिकों में भय सताने लगा है| लोगों ने प्रशासन से सरकार द्वारा आदेशित नियमों का पालन करे जाने को कहा है|एक ओर जहाँ सरकार कोरोना वायरस महामारी से जंग लड़ रही हैं| वहीं दूसरी ओर सोहना कस्बे के बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ रही हैं| बाजारों में दुकानदार व ग्राहक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं जो झुण्ड बनाकर दुकानों से खरीदारी करते हैं| इसके अलावा वाहनचालक भी मुख्य बाजारों में वाहनों को लाने में की गुरेज नहीं कर रहे हैं| जिससे कस्बे के बाजारों में मेले का सा नजारा दिखाई देने लगा है| इसी क्रम में मंगलवार को बर्तन, कपड़ा, रेडीमेड, कॉस्मेटिक्स आदि की दुकानों के खुलने पर बाजारों में सर्वाधिक भीड़ रही| ग्राहक प्रातः होते ही बाजारों में पहुँचने लगे तथा दोपहर तक खरीदारी में व्यस्त रहे| बता दें कि ईद का त्यौहार नजदीक होने से बाजारों में ग्राहक ज्यादा आने लगा है| वहीं दूसरी ओर दुकानदार व ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनीटाईजर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं| जिससे कस्बे के जागरूक लोगों में भय बना हुआ है| कस्बे के नागरिकों में प्रशासन से सरकार द्वारा आदेशित नियमों का पालन करे जाने की माँग की है| Post navigation युवक ने गले में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सोहना शहर अब कंटेनमेंट जॉन से मुक्त हो गया, अनाज मंडी का मुख्य गेट को शीघ्र खुलवाने की मांग