मंडे को पूरे हरियाणा में 265 के मुकाबले गुरूग्राम में 129 केस.
अकेले गुरूग्राम में बीते 5 दिनों का आंकड़ा सात सौ के पार.
अभी भी गुरूग्राम में कोविड 19 के 618 केस हैं एक्टिव

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम।
 देश की राजधानी को आप सरकार द्वारा एक सप्ताह के लिए बेशक सील करने के आदेश दे दिये गए, लेकिन दक्षिणी दिल्ली के साथ लगते गुरूग्राम में कोविड 19 की संेधमारी जारी है। संडे के बाद में मंडे को कोविड 19 संक्रमित का जो आंकड़े का सैंकड़ा फिर से सामने आया हैं, उसे देखकर लगता है कि अब तो साइबर सिटी में कोरोना का प्री मानसून धमाका शुरू हो चुका है। संडे के बाद में मंडे को जहां पूरे हरियाणा में कोरोना का स्कोर 265 का रहा है, वहीें अेकेले गुरूग्राम में एक बार फिर से बीते पांच दिनों के दौरान मंडे को चैथा सैंकड़ा कोविड 19 ने पार कर लिया है, अर्थात यहां 129 पाजिटिव केस दर्ज किये गए है।

प्री मानसूून की बरसात में पारा लुढ़कने के साथ ही साइबर सिटी में कोरोना का एफान अपने चरम पर है।

इसकी रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ने रही है, यहां कोरोना का कोहराम जारी है। मंडें को लगातार पांचवे दिन गुरूग्राम में कोराना कोविड 19 पाॅजिटिव केस का स्कोर एक बार फिर चैंकाने वाला 129 का रहा है। जब कि हरियाणा सूबे की बात करे तो विभिन्न जिलों में कुल 265 पाॅजिटिव केस दर्ज किये गए। अकेले गुरूग्राम में ही बीते पांच दिनों का आंकड़ा सात सौ पार यानि कि कुल 908 का रहा है। बीच में राहत की बात संडे को यही रही कि यहां कोरोना के शतक की हैट्रिक बनने से रह गई। मंडे को हरियाणा में सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना पाॅजिटिव का आंकड़ा 265 का बताया गया। इसमें अकेले गुरूग्राम में ही कोविड 19 का सबसे अधिक स्कोर एक सैंकड़ा के ब्रेक के बाद 129 का रहा है। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक इसके बाद में क्रमशः कोरोना का आंकड़ा फरीदाबाद में 25, हरियाणा की छोटी काशी भिवानी में 5 , गूजरी महल के लिए मशहूर हिसार में 13 , गीता नगरी कुरूक्षेत्र में 4, जींद में आंकड़ा 2, नूंह में 2, झज्जर और फतेहाबाद में 4-4, आर्य भूमि जाटलैंड रोहतक में 14, कांग्रेस के नेशनल स्पोक्समैैन रण्रदीप सुरजेवाला के कैथल में 11, डेरा सच्चा सौदा और बीजेपी सांसद सुनिता दुग्ग्गल के सिरसा में 28, सोनिपत में 13 और पलवल में आंकड़ा 11 तक पहुंचकर खट्टर सरकार की सांसे फूला रहा है।

अब सर्व सुविधा सम्पन्न साइबर सिटी गुरूग्राम की बात करें तो यहां मंडे को एक बार फिर से चैकाने वाला आंकड़ा 129 पाॅजिटिव केस का सामने लाया गया है। अभी तक गुरूग्राम में कोरोना कोविड 19 के कारण चार पीड़ितो की मौत भी हो चुकी है। चैथी मौत बीते 24 घंटे के दौरान हुई, इससे पहले तीन प्राणी अपने प्राण कोविड 19 संक्रमण के कारण गंवा चुके है। इससे पहले संडे को 97 केस ही पाॅजिटिव सामने आये थे। उससे पहले शनिवार को सबसे अधिक 157, शुक्रवार को 115 तथा गुरूवार को 68 कोरोना कोविड 19 पाॅजिटिव मामले सामने आ चुके है। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक अभी तक गुरूग्राम में 908 कोरोना के मामले सामने आये हैं। इनमें से 281 पीड़ितों का उपचार करके उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है और यहां एक्टिव केस कोरोना कोविड 19 के 618 बताये गए हैं। बीते पांच दिनों से गुरूग्राम में कोविड 19 संक्रमित मामले सामने आ रहें हैं, लोगों का मानना है कि यह आंकड़ा अभी ऐसे ही बना रहने से इंकार नहीं किया जा सकता है। एक ही उपाय सहित विकल्प है कि, घरों में रहे और सोशल डिस्टेंस का खास ध्यान रखा जाए।  

error: Content is protected !!