खानें के सामान के साथ निजी जरुरतो का भी रख जा रहा ध्यान

गुरुग्राम।भारतीय रेडक्रास सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ़ से डी0 आर0 शर्मा, हरियाणा महासचिव के निर्देशानुसार रेडक्रास गुरुग्राम शाखा कारोना काल में लाकडाउन के तहत् श्रमिक एवं प्रवासी महिलाओं को प्रतिदिन लगभग हजारों की मात्रा में सैनेटरी नैपकिन व फूड, किट, मास्क, पानी आदि उपलब्ध करवा रही है। इस कार्य में सोसायटी के साथ कई संस्थाओं के प्रबुद्ध नागरिकों का सहयोग मिल रहा है।

रेडक्रास सोसायटी गुरुग्राम के सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि अब तक सरकार द्वारा भेजे जा रहे लगभग 17000 प्रवासियों व श्रमिकों को फूड, किट, मास्क, पानी आदि उपलब्ध करवा चुकी है ताकि उन्हें रास्ते में भोजन आदि की कमी न हो। उन्होनें कहा कि ये सब कार्य उपायुक्त एवं सोसायटी के अध्यक्ष अमित खत्री के मार्गदर्शन में रैडक्रास सोसायटी नियमित तौर पर समाजहित को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे है।

सचिव ने आगे बताया कि काफी संस्थाएं व लोगों का इस सराहनीय कार्य में बहुत योगदान मिल रहा है मुख्यतः हीरो मोटर्स, होंडा मोटर्स, एलवीआर, लाईन्स क्लब गुरुग्राम आदि शामिल है।
आज भी बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन में जाने वाले व्यक्तियों को सैनेटरी नैपकिन व फूड, किट, मास्क, पानी आदि उपलब्ध कराए गए।

इस सराहनीय कार्य में वालियर्टस पीकेभल्ला, सुरेश गुप्ता, ओशो कालिया, निखलेश, तरुण भटनागर रेडक्रास सोसायटी से कविता सरकार, अतुल, आकांशा, विक्रम, जोगिन्दर राठी, सरोज आदि का विशेष सहयोग मिल रहा है।

error: Content is protected !!