जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों की अनदेखी बहुत ही चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि जनता द्वारा चुने हुए विधायकों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को अधिकारियों के बारे में शिकायत की है कि अधिकारी उनकी सुनते नहीं है यहाँ तक कि कुछ अधिकारी तो उनका टेलीफ़ोन भी नहीं उठाते हैं।सरकारी अधिकारी और कर्मचारी जनता के सेवक हैं और उनको जनता की सेवा करनी चाहिए जबकि जनप्रतिनिधि विधायक जनता द्वारा बहुमत से चुनकर विधानसभा में भेजे गए हैं ताकि वो जनहित के कार्य तथा अपने क्षेत्र का विकास करवा सकें। यदि अधिकारी जनता द्वारा चुने हुए विधायकों की ही नहीं सुनेंगे तो फिर आम जनता का क्या होगा?

उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल से आग्रह किया कि एेसे अधिकारियों पर लगाम लगाए जो विधायकों की नहीं सुनते तथा हरियाणा के सभी अधिकारियों को निर्देश दें कि वह विधायकों तथा आम जनता की बात सुने और उनके कार्य करने का प्रयास करें जिससे हरियाणा का विकास हो सके।

error: Content is protected !!