– राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, जनमानस के विकास के लिए क्रियान्वित योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को किया जाए लाभान्वित

– गुरुग्राम एक तेजी से विकसित होता हुआ जिला, यहां भूजल स्तर में सुधार करने के लिए करने होंगे गंभीर प्रयास : राव इंद्रजीत सिंह

– केंद्रीय मंत्री ने बैठक से पूर्व 14 करोड़ की लागत के विकास कार्य आमजन को किए समर्पित

गुरुग्राम, 28 मार्च।  केंद्रीय सांख्यिकीय, कार्यक्रम कार्यान्वयन, योजना राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को गुरूग्राम की जिला विकास  समन्वय और निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई थी। इस दौरान उन्होंने करीब 14 करोड़ की लागत के विकास कार्य आमजन को समर्पित किए। जिसमें सीएसआर के तहत गुरुग्राम के सिविल अस्पताल को चिकित्सा उपकरण,वंचित वर्ग के छात्रों के लिए अध्ययन केंद्र और व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम की स्थापना व फरीदपुर गांव के तालाब का उद्घाटन सहित विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा एमपीएलएडी योजना के तहत 326.69 लाख रुपये की लागत से 37 विकास कार्यों एवं एचजीवीवाई योजना के तहत 833.01 लाख रुपये की लागत से 33 विकास कार्यों का उद्घाटन कार्य शामिल है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण आपसी तालमेल के साथ जरूरी योजनाओं को लोगों तक पहुंचायें। जनमानस के विकास के लिए जो भी योजनाएं चलायी जा रही है, उन योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाये, उन्होंने कहा कि समन्वय के साथ विकास कार्यक्रमों व जन कल्याणकारी योजनाओं को अधिकारीगण/कार्यदायी संस्थाएं पारदर्शिता, समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाये। उन्होंने गुरूग्राम में घटते भू-जल स्तर पर चिंता जताते हुए जिला प्रशासन को भू-जल स्तर में सुधार के उपाय करने के निर्देश दिए। राव ने कहा कि विकास की दृष्टि से गुरुग्राम एक तेजी से विकसित होता हुआ जिला है, ऐसे में यहां भूजल स्तर में सुधार करने के गंभीर प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में जो पानी नजफगढ़ ड्रेन में छोड़ा जाता है, उसके लिए जिला में ही उचित व्यवस्था कर, उसे भूजल स्तर को रिचार्ज करने के विकल्पों पर काम किया जाना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने जलभराव के बिंदुओं की समीक्षा की, कहा मॉनसून से पूर्व स्वयं लेंगे तैयारियों का जायजा

केंद्रीय मंत्री ने मॉनसून के समय जिला में होने वाले जलभराव की समस्या पर अधिकारियों से जवाब तलब करते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा हर वर्ष मॉनसून से पूर्व जलभराव की समस्या को लेकर आवश्यक तैयारी की जाती है लेकिन इसके बावजूद चिन्हित स्थानों पर समस्या का स्थायी समाधान नही हो पा रहा। जीएमडीए के अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को जलभराव की समस्या के निदान के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी देते हुए बताया कि सभी नालों की सफाई का काम निरन्तर जारी है जोकि जून माह तक पूरा कर लिया जाएगा। डीसी अजय कुमार ने बताया कि पूर्व में जिला में जलभराव वाले क्रिटिकल पॉइंट्स की संख्या 34 थी। जोकि अब घटकर 13 रह गयी हैं। उन्होंने बताया कि गाँव नरसिंहपुर में जलभराव वाले पॉइंट पर समाधान की दिशा में कार्य जारी है। एक स्थान पर जमीन का लिटिगेशन का मामला है। जिसका जल्द ही सार्थक निष्कर्ष निकलेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे मॉनसून से पूर्व स्वयं आकर तैयारियों का जायजा लेंगे। राव ने इस दौरान नजफगढ़ ड्रेन के पास किसानों की जलमग्न भूमि को लेकर भी स्थायी समाधान करने के निर्देश दिए।

गाँव कादरपुर में प्रस्तावित शूटिंग रेंज को निगम व जीएमडीए के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ पूरा करवाना सुनिश्चित करें

राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि काफी समय से गाँव कादरपुर में एक शूटिंग रेंज प्रस्तावित है। चूंकि अब यह गांव निगम में चला गया है। ऐसे में निगम व जीएमडीए के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के विकल्पों पर विचार कर इस दिशा में आगे आगे बढ़ें। उन्होंने सीएसआर फण्ड की समीक्षा करते हुए कहा कि गुरुग्राम हरियाणा का सबसे अधिक राजस्व देने वाला जिला है। ऐसे में संबंधित अधिकारी यह प्रयास करें कि यहां सीएसआर फंड्स से जरूरी व मूलभूत सुविधाओं को और अधिक बेहतर किया जाए। केंद्रीय मंत्री ने गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग की धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विकास परियोजना में देरी से नागरिकों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है जोकि किसी भी रूप में सहनीय कार्य नही है। केंद्रीय मंत्री द्वारा उक्त राजमार्ग के पूरा होने की डेडलाइन पर एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि यह कार्य इस वर्ष के अंत का शत प्रतिशत पूरा कर लिया जाएगा।

शहर की बढ़ती आबादी के हिसाब से प्लान करें पार्किंग स्पेस

केंद्रीय मंत्री ने सदर बाजार में बन रही पार्किंग की समीक्षा करते हुए कहा कि यह शहर बढ़ता हुआ शहर है। ऐसे में यहां बढ़ती हुई जनसंख्या के हिसाब से पर्याप्त पार्किंग स्पेस नहीं है उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारी भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए चिन्हित स्थानों पर पार्किग स्थलों का निर्माण करें। बैठक में नगर निगम के एक्सईन ने बताया कि सदर बाजार में मस्जिद के पास मल्टीस्टोरी पार्किंग बिल्डिंग का कार्य पूरा हो चुका है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि निगम के अधिकारी मोर चौक के पास खाली जमीन पर नया पार्किंग स्पेस बनाने के विकल्पों पर भी विचार करे। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान हरियाणा ऑर्बिट रेल तथा गुरुग्राम मेट्रो विस्तार के प्रस्तावित रूट,  बंधवाड़ी लैंडफिल साइट को क्लियर करने तथा गुरुग्राम के प्रस्तावित नए बस अड्डे को लेकर भी संबंधित अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट ले उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में जिला परिषद के सीईओ जगनिवास ने विभागवार विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी स्कीम के तहत चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 65000 मानवदिवसों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना में 61277 मानवदिवसो के लक्ष्यों को पूर्ण करते हुए 386.52 लाख रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है, जिसके अन्तर्गत 69 कार्यो मे से 05 कार्य पूर्ण करा दिये गए है व शेष 64 कार्य प्रगति पर चल रहे है। योजना के अन्तर्गत 15 परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है ।

बैठक में सांसद आदर्श ग्राम योजना की विस्तृत रिपोर्ट देते हुए बताया गया कि जिला के पटौदी ब्लॉक की पंचायत बास पदमका, सोहना ब्लॉक में गांव घामडोज तथा फर्रुखनगर में पंचायत जमालपुर में कल 87 विकास कार्य प्रस्तावित थे। जिनमें से 27 विकास कार्य पूर्ण हो गए हैं व तीन विकास कार्य अभी जारी हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत सोहना ब्लॉक के गांव लोह सिंघानी में प्रस्तावित 10 विकास कार्यों में से 3 पूरे हो चुके हैं व 7 पर अभी कार्य जारी है।

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत वर्ष 2022 के अक्टूबर माह से वर्ष 2025 के फरवरी माह तक ग्रामीण क्षेत्र की 1666 प्रतिभाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें से 882 को प्लेसमेंट दिलाई गई है। पीएम आवास योजना(ग्रामीण) के तहत जिला के चारों ब्लॉक में 269 का लक्ष्य है। जिसमें से 96 पात्र लाभार्थियों को पहली किश्त जारी की जा चुकी है।

बैठक में केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जिनमें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्रीआदर्श ग्राम योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-हर खेत को पानी, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना,
दीनदयान उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, दूरसंचार बुनियादी ढांचा कार्यक्रम, डिजीटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकिकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम,  रेलवे बुनियादी ढांचा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित 25 से अधिक विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की।

बैठक में डीसी अजय कुमार ने जिला प्रशासन की तरफ से केंद्रीय मंत्री को विश्वास दिलाया कि सभी योजनाओं पर त्वरित गति से काम करते हुए लाभपात्रों को इनका लाभ पहुंचाया जाएगा।

इस मौके पर मानेसर की मेयर डॉ इंद्रजीत यादव, नगर निगम गुरुग्राम आयुक्त अशोक गर्ग, एडीसी हितेश कुमार मीणा, नगर निगम मानेसर आयुक्त रेनू सोगन सहित जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *